इंदौर: MDMA ड्रग्स मामले में इंदौर पुलिस लगातार तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने पिछले दिनों फिरोज और लाला गिरोह के तस्कर सरदार खान के साथ ही उससे जुड़े रइस सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और पूछताछ के बाद इंदौर पुलिस की अलग-अलग टीमें गुजरात व महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में दबिश के लिए भी पहुंची हैं. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही कुछ और बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लग सकती हैं.
सरदार खान को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
पिछले दिनोंं पुलिस ने सरदार खान को गिरफ्तार किया था. सरदार खान के अलग-अलग गिरोह से सीधे कनेक्शन हैं. जिसमें महाराष्ट्र के फिरोज गैंग और राजस्थान सहित गुजरात की बॉर्डर पर लाला गैंग से भी सरदार के सीधे कनेक्शन हैं. पिछले दिनों पूछताछ में भी कई तरह के सबूत पुलिस को हाथ लगे हैं. इंदौर पुलिस की अलग-अलग टीमें गुजरात और महाराष्ट्र में जांच में जुटी हैं.
गुजरात और महाराष्ट्र गई हैं पुलिस टीमें
बता दें पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर आला अधिकारियों ने पुलिस की विभिन्न टीमें गुजरात और महाराष्ट्र के शहरों में भेजी हैं. वही पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही महाराष्ट्र और गुजरात के कई बड़े तस्कर पुलिस की गिरफ्त में हो सकते हैं. जिसको लेकर एक बड़ा खुलासा भी किया जा सकता है. फिलहाल गुजरात और महाराष्ट्र में टीमें लगातार ड्रग्स तस्करों के विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही हैं.
ये भी पढ़ें: MDMA ड्रग्स मामला: मुंबई की फिरोज लाला गैंग से जुड़ा तस्कर गिरफ्तार
लाला और फिरोज गैंग से जुड़े तस्कर हो सकते हैं गिरफ्तार
बता दें पुलिस ने पिछले दिनों जिस सरदार खान को गिरफ्तार किया है. वह फिरोज और लाला गिरोह से जुड़ा हुआ है. उसकी निशानदेही पर पुलिस महाराष्ट्र और गुजरात के विभिन्न ठिकानों पर गई हुई है. ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि पुलिस लाला और फिरोज गैंग से जुड़े हुए कुछ बड़े ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर सकती है और उन्हीं की तलाश में पुलिस महाराष्ट्र व गुजरात के विभिन्न शहरों में दबिश दे रही है. इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र से जब इस मामले में पूछा गया तो उनका कहना है कि निश्चित तौर पर आरोपियों की निशानदेही पर इंदौर पुलिस के विभिन्न दल महाराष्ट्र गुजरात के विभिन्न शहरों में ड्रग तस्करों को पकड़ने के लिए गए हैं और जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है.