इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में पिछले दिनों क्राइम ब्रांच ने ड्रग मामले में करीबन 70 करोड़ रूपए के MDMA ड्रग्स का खुलासा किया गया था, जिसमें पुलिस ने पांच आरोपियो को गिरफ्तार भी किया था. जिनसे लगातार पूछताछ चल रही है. इस मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई में एक बड़ा कनेक्शन सामने आया, जिसमें मुंबई की फिरोज लाला गैंग से जुड़े मंदसौर के रहने वाले तस्कर सरदार खान को गिरफ्तार किया. सरदार खान लाला गैंग से जुड़कर ना केवल मंदसौर बल्कि इंदौर और अन्य शहरों में भी ड्रग सप्लाई की है.
फिरोज लाला गैंग से जुड़ा तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह इंदौर शहर में पिछले 3 सालों से ड्रग सप्लाई करने में जुटे हुए हैं. वहीं सरदार खान के गिरफ्तार के बाद पुलिस का अनुमान है कि ड्रग्स मामले में कई और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं. बता दें सरदार खान ड्रग्स गिरोह न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का है, जो ड्रग्स स्मेलिंग करता है. इंदौर पुलिस सरदार खान से जुड़े इंदौर के तस्करों के बारे में जानकारी निकाल रही है. तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा लोगों के नाम पुलिस को मिले हैं. जिनकी तलाश में पुलिस छापेमार कार्रवाई भी कर रही है.
मुबई में दी दबिश
पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुंबई के कमाठीपुरा क्षेत्र में ड्रग्स माफिया सलीम लाला की तलाश के लिए दबिश दी. लेकिन जब इंदौर क्राइम ब्रांच ने वहां पर दबिश दी तो वह वहां से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस लगातार विभिन्न जगह पर छापेमार कार्रवाई कर रही है.
सरदार खान से पूछताछ करने में जुटी पुलिस
मंदसौर के सरदार खान के गिरफ्त में आने के बाद पुलिस को एक बड़े ड्रग्स माफिया के कनेक्शन का पता चला. जिसके माध्यम से न केवल इंदौर बल्कि आसपास के जिलों में भी ड्रग्स सप्लाई करने वाले तस्करों की जानकारी पुलिस को मिल सकती है, ताकि आने वाले समय में पुलिस और बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्ती की कार्रवाई कर सकें. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों का रिमांड 25 जनवरी तक पुलिस के पास है और इस दौरान पुलिस कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटी हुई है.
क्या था मामला ?
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ड्रग्स तस्करी के कई सामने आ रहे है. हालही में इंदौर पुलिस ने ड्रग वाली आंटी को भी गिरफ्तार किया था. इसके बाद 5 जनवरी को एक बड़ा खुलासा किया. जिसमें पांच आरोपी पकड़े गए हैं. इन आरोपियों में से दो तीन आरोपी तेलंगाना के हैदराबाद रहने वाले हैं, वहीं दो आरोपी इंदौर-देवास के रहने वाले हैं. दो आरोपी जो इंदौर के रहने वाले हैं. आरोपियों से 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ है. इस ड्रग्स की मार्केट वेल्यू करीब 70 करोड़ रुपए है. इस गिरोह का नेटर्वक कई राज्यों में फैला है. जिसके बारे में पुलिस पता लगाने की कोशिश रही है.
क्या है MDMA ?
हाई प्रोफाइल पार्टीज में MDMA ड्रग्स बड़े पैमाने पर लिया जाता है. इसे पार्टी ड्रग्स भी कहते हैं. शॉर्ट फॉर्म में इसे MD कहा जाता है. पार्टी के हिसाब से इसका दाम तय होता है. इस ड्रग की इंटनेशनल मार्केट में बड़े स्तर पर तस्करी होती है. MDMA यानि मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन को आमतौर पर एक्सटेसी भी कहा जाता है. ये उत्साहित करने, भ्रामक स्थितियां पैदा करने, शक्ति और सुकून महसूस कराने का काम करती है.