इंदौर। शहर में एक एमबीए की छात्रा अनोखे तरीके से आम लोगों में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी दे रही है. रीगल चौराहे से लेकर पलासिया चौराहे तक पूरे मार्ग को आदर्श मार्ग घोषित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस एक अभियान चला रहा है. जिसमें कुछ कॉलेज के छात्र छात्राओं को भी वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए मैदान में तैनात किया है.
जहां रीगल चौरहे से लेकर पलासिया चौराहे तक सिंगल पर छात्र छात्राएं कड़ी मेहनत करते हुए ट्रैफिक नियम पालन नहीं करने वाले वाहन चालको से हाथ जोड़कर समझा रहे है. लेकिन इन सबके बीच एमबीए की छात्रा सभी का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
सुरभी जैन हाईकोर्ट चौराहे पर चालकों को जागरूक करती हुई नजर आ रही है. यहां युवती इंदौर में 15 दिनों के लिए ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत इंटरशिप के लिए आई है और हाईकोर्ट पर 2 घंटे लोगों को हाथ जोड़कर सीट बेल्ट और हेलमेट पहनने के लिए अनोखे तरिके से अपील कर रही है.