इंदौर। नगर निगम के द्वारा बांटे जा रहे मुफ्त राशन से कई सामान अब गायब होने लगा है. दरअसल दानदाताओं की तरफ से मिल रहे राशन में कमी होने के बाद नगर निगम को भी अपने खाने के पैकेट में कुछ सामान कम करने पड़े हैं, हालांकि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की अनुमति मिलने के बाद, अब स्मार्ट सिटी की विकास राशि को राशन खरीदने में उपयोग किया जाएगा.
नगर निगम के द्वारा बांटी जा रही राशन सामग्री में तेल दाल शक्कर जैसी वस्तुओं की मात्रा कम होती जा रही है. अब तक नगर निगम को लगभग 2 करोड़ रुपए का राशन मुफ्त मिल चुका था, जिसे गरीबों और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया गया है, लेकिन अब शहर के दानदाताओं से भी नगर निगम को सामग्री मिलना कम हो गया है.
इस पर खुद केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी की विकास राशि में दिए गए फंड को राशन खरीदने और गरीब मजदूर जनता के लिए उपयोग करने की अनुमति दे दी है, जिससे कि अब शहर में नगर निगम जरूरतमंदों तक राशन भेजेगा.
नगर निगम के द्वारा दिए जा रहे राशन में शक्कर, तेल, दाल, नमक और मसाले रहते हैं. सब्जियों के लिए नगर निगम आलू और प्याज भी इस राशन के साथ देता है. इसके अलावा रोजाना हजारों भोजन के पैकेट भी तैयार किए जा रहे हैं.