इंदौर। शहर का दिल कहे जाने वाले राजवाड़ा क्षेत्र की एक दुकान में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. राजवाड़ा क्षेत्र के अग्रवाल जनरस स्टोर नाम की एक दुकान में भीषण आग लग गई. दीपावली का समय होने के चलते बाजार में काफी भीड़ थी, ऐसे में आग लगते की मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. दुकान के अंदर काफी मात्रा में सामान भरा हुआ था, जिसके चलते आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. आग लगने से दुकान में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला इलाका
राजवाड़ा चौराहा इन्दौर का सबसे पुराना बाजार है. राजवाड़ा के आसपास काफी व्यापारिक बाजार भी मौजूद है और त्योहारों के चलते यहां आम दिनों से ज्यादा भीड़ पड़ रही है. ऐसे में फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, अगर आग आसपास की दुकानों को चपेट में ले लेती तो बड़ा हादसा हो सकता था.