इंदौर। जिले में मराठी समाज के लोग अपनी पुरानी परंपरा को बड़े धूम-धाम से मनाते हैं. मराठा समाज के कुलदेवता मल्हार मार्तंड महाराज की शोभायात्रा निकाली गई. जो राजवाडा परिसर से निकलकर पंढरीनाथ क्षेत्र में होते हुए उषा नगर पहुंची. जहां मल्हार मार्तंड मंदिर में यात्रा का समापन हुआ. इस यात्रा में मराठा समाज के लोगों और धर्मावलंबियों ने भाग लिया.
शोभायात्रा में परंपरा के अनुसार होल्कर काल के ध्वज समेत अन्य प्रतीक चिन्हों को भी शामिल किया गया, जो यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे. वहीं यात्रा में शामिल लोग धार्मिक गानों में झूमते नजर आए. इसके साथ ही परंपरा के अनुसार भंडारे का आयोजन किया गया.
जिलें में होल्कर काल से मल्हार मार्तंड महाराज की शोभा यात्रा निकालने की परंपरा चली आ रही है. जिसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी, आमजन और धार्मिक लोग शामिल होते हैं.