इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अब छात्रों को नई सुविधाएं देने की कवायद की जा रही है. विश्वविद्यालय द्वारा आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम उठाया गया है. छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय में कुछ नए कोर्स की शुरुआत की जा रही है. यह कोर्स इसी साल से विश्वविद्यालय में शुरू कर दिए जाएंगे.
इन विभिन्न कोर्सों में छात्रों को जल्द ही प्रवेश दिया जाएगा, जिसकी तैयारियां विश्वविद्यालय द्वारा पूरी कर ली गई हैं. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के मुताबिक विश्वविद्यालय में छात्रों की सुविधा के लिए कुछ नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं, जो वर्तमान स्थिति को देखते हुए छात्रों को आत्मनिर्भर बनने में काफी हद तक मदद करेंगे, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जल्द ही इस में प्रवेश प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए जाएंगे. ये कोर्स विभिन्न विभागों में संचालित किए जाएंगे, जिसके लिए विभागों के प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
विश्वविद्यालय के डायरेक्टोरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र को वर्ष 2021 में करीब डेढ़ दर्जन नए कोर्स शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. जिसमें बीकॉम, बीएससी, बीए, बीबीए, कंप्यूटर साइंस, के कोर्स डिग्री और डिप्लोमा के रूप में कराए जाएंगे. ये कोर्स विशेष तौर पर आत्मनिर्भरता के आधार पर कराए जाएंगे. वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर इन कोर्सों के माध्यम से छात्रों को जानकारियां मुहैया कराई जाएगी.