ETV Bharat / state

बीमार बच्ची के रोने पर शौहर की नींद में पड़ा खलल, तो दिया 'तीन तलाक' - indore news

तीन तलाक कानून तो बन गया है लेकिन तीन तलाक की प्रथा रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उनकी बीमार बच्ची रात को रो रही थी और पती की नींद में खलल पड़ गया. पढ़ें पूरी खबर...

शौहर ने दिया पत्नी को तलाक
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 10:17 PM IST

नई दिल्ली/इंदौर: मध्यप्रदेश में एक व्यक्ति ने अपनी 21 वर्षीय पत्नी को तलाक दे दिया. महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी एक साल की बीमार बच्ची के देर रात रोने से नींद में खलल पड़ने पर शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया और घर से बाहर निकाल दिया.

इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे में मायके में रह रही उज्मा अंसारी (21) ने अपने इंदौर निवासी पति अकबर और ससुराल वालों के खिलाफ इस आशय की शिकायत की है. उज्मा और अकबर (25) की शादी दो साल पहले हुई थी.

विवाहिता ने सेंधवा के पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में कहा, 'मेरी बच्ची की तबीयत चार अगस्त को ठीक नहीं थी. वह रात में उठकर रोने लगी. इससे मेरे पति की नींद खुल गई. वह मुझे बच्ची को मार डालने को कहने लगे.'

उन्होंने बताया, 'इस बात पर हम दोनों की बहस सुनकर मेरे ससुर और जेठ हमारे कमरे में आ गए. फिर इन सभी ने मेरे साथ मारपीट की और मेरी बेटी को पलंग से नीचे फेंक दिया.'

शिकायत में कहा गया, 'मेरे पति ने इन सबकी (ससुराल वालों की) उपस्थिति में तीन बार तलाक बोल दिया और मेरी मां को फोन कर कहा कि वह मुझे ले जाए. मुझे और मेरी बच्ची को घर से बाहर निकाल दिया गया.'

21 वर्षीय महिला ने शिकायत में अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और बेटी पैदा होने पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.
बड़वानी के पुलिस अधीक्षक डीआर टेनीवार ने बताया, 'महिला के आरोपों से जुड़ा तमाम घटनाक्रम इंदौर का है. इसलिये हमने उसकी शिकायत को जांच के लिये इंदौर पुलिस को भेज दिया है.'

उधर, इंदौर के रावजी बाजार पुलिस थाने के प्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा, 'महिला की शिकायत हालांकि हमारे पास अब तक नहीं पहुंची है. लेकिन हम उससे संपर्क कर मामले की वस्तुस्थिति जांचेंगे. इसके आधार पर उचित कदम उठायेंगे.' वहीं महिला के आरोपों पर उसके पति की प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं मिल सकी है.

गौरतलब है कि 'मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019' के जरिये एक साथ तीन बार तलाक कहकर वैवाहिक संबंध खत्म करने की प्रथा पर वैधानिक रोक लगाई गई है.

यह विधेयक पिछले महीने संसद से पारित होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी से कानून में तब्दील हो चुका है. इस कानून में मुजरिम के लिए तीन साल तक के कारावास का प्रावधान किया गया है.

नई दिल्ली/इंदौर: मध्यप्रदेश में एक व्यक्ति ने अपनी 21 वर्षीय पत्नी को तलाक दे दिया. महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी एक साल की बीमार बच्ची के देर रात रोने से नींद में खलल पड़ने पर शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया और घर से बाहर निकाल दिया.

इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे में मायके में रह रही उज्मा अंसारी (21) ने अपने इंदौर निवासी पति अकबर और ससुराल वालों के खिलाफ इस आशय की शिकायत की है. उज्मा और अकबर (25) की शादी दो साल पहले हुई थी.

विवाहिता ने सेंधवा के पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में कहा, 'मेरी बच्ची की तबीयत चार अगस्त को ठीक नहीं थी. वह रात में उठकर रोने लगी. इससे मेरे पति की नींद खुल गई. वह मुझे बच्ची को मार डालने को कहने लगे.'

उन्होंने बताया, 'इस बात पर हम दोनों की बहस सुनकर मेरे ससुर और जेठ हमारे कमरे में आ गए. फिर इन सभी ने मेरे साथ मारपीट की और मेरी बेटी को पलंग से नीचे फेंक दिया.'

शिकायत में कहा गया, 'मेरे पति ने इन सबकी (ससुराल वालों की) उपस्थिति में तीन बार तलाक बोल दिया और मेरी मां को फोन कर कहा कि वह मुझे ले जाए. मुझे और मेरी बच्ची को घर से बाहर निकाल दिया गया.'

21 वर्षीय महिला ने शिकायत में अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और बेटी पैदा होने पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.
बड़वानी के पुलिस अधीक्षक डीआर टेनीवार ने बताया, 'महिला के आरोपों से जुड़ा तमाम घटनाक्रम इंदौर का है. इसलिये हमने उसकी शिकायत को जांच के लिये इंदौर पुलिस को भेज दिया है.'

उधर, इंदौर के रावजी बाजार पुलिस थाने के प्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा, 'महिला की शिकायत हालांकि हमारे पास अब तक नहीं पहुंची है. लेकिन हम उससे संपर्क कर मामले की वस्तुस्थिति जांचेंगे. इसके आधार पर उचित कदम उठायेंगे.' वहीं महिला के आरोपों पर उसके पति की प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं मिल सकी है.

गौरतलब है कि 'मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019' के जरिये एक साथ तीन बार तलाक कहकर वैवाहिक संबंध खत्म करने की प्रथा पर वैधानिक रोक लगाई गई है.

यह विधेयक पिछले महीने संसद से पारित होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी से कानून में तब्दील हो चुका है. इस कानून में मुजरिम के लिए तीन साल तक के कारावास का प्रावधान किया गया है.

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.INDORE BES19
MP-TRIPLE TALAQ
Annoyed by daughter's crying, man `gives triple talaq' to wife
         Indore, Aug 21 (PTI) Days after Parliament passed the
law penalising instant triple talaq, a 25-year-old Muslim man
here allegedly divorced his wife on the spot following an
argument over his one-year-old daughter disturbing his sleep.
         The talaq-e-biddat or instant triple talaq has been
banned under the Muslim Women (Protection of Rights on
Marriage) Act, 2019.
         Uzma Ansari (21), resident of Barwani district of
Madhya Pradesh, has lodged a complaint against her husband
Akbar who lives in Indore.
         "My daughter was not well on August 4. She got up at
night and started crying. It disturbed my husband's sleep. He
told me to kill the daughter, resulting in an argument between
us," the woman said in the complaint registered at Sendhwa
police station.
         "After hearing the argument, my father-in-law and
brother-in-law also came into the room and all started beating
me up and threw down my daughter from the bed," the woman
alleged.
         "My husband gave me instant triple talaq in the
presence of in-laws and called my mother, asking her to take
me back. My daughter and I were thrown out of the house," she
claimed.
         The woman also accused her husband and in-laws of
harassing her for dowry.
         Barwani district Superintendent of Police D R Teniwar
said as the alleged incidents took place in Indore, the case
was forwarded to Indore police.
         Sunil Gupta, in-charge of Raoji Bazaar police station
here, said they had not received the complaint yet. "But we
will contact the complainant and investigate," he added.
         Under the newly enacted law, divorcing wife through
instant triple talaq attracts a jail term of three years. PTI
HWP ADU MAS
KRK
KRK
08211724
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.