इंदौर। पेट दर्द का इलाज करवाने के लिए बड़वानी से इंदौर आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. शव शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में मिला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या कर उसकी लाश को यहां पर फेंक दिया गया है. शरीर पर चोट के कई निशान भी हैं. फिलहाल पुलिस बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवा रही है और जल्द ही इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने की बात कर रही है.
संयोगितागंज थाना क्षेत्र के एमवाय कैंपस में दो दिन पहले पुलिस को एक बॉडी मिली थी. युवक बड़वानी का रहने वाला था और पेट दर्द का इलाज करवाने के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में आया था. इलाज करवाने के बाद वो शाम को कैंपस में ही घूमने गया, तो वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसे एमवाय कैंपस के आसपास काफी दूर तक ढूंढा, लेकिन कहीं पर भी उसकी जानकारी नहीं मिली. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लाश एमवाय कैम्पस में मिली है. जब लाश की शिनाख्त की गई, तो वो बड़वानी के रहने वाले युवक की निकली. वहीं युवक के शरीर पर कई तरह के चोट के निशान भी थे. पुलिस पूरे मामले में हत्या की बात कर रही है और हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.
जिस तरह से घटना सामने आई है, उससे कई तरह के प्रश्नचिन्ह पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े हो रहे हैं, क्योंकि जहां पर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, उससे कुछ ही दूरी पर पुलिस की एमवाय चौकी भी मौजूद है और आसपास रहवासी इलाका भी है. इस तरह इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देना बदमाशों के बेखौफ इरादों को बताता है.