इंदौर। परदेसीपुरा थाना क्षेत्र के नंदा नगर में एक आशिक ने फांसी लगाकर जान दे दी, जिसकी पहचान किशन कुशवाहा के रूप में हुई है. किशन ने पहली पत्नी से तलाक लेकर दूसरी शादी की थी. फिर कुछ समय बाद दूसरी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई. परिजनों के मुताबिक मृतक के जिस युवती से प्रेम संबंध थे, उससे पैसों का लेन देन भी था. युवती ने समय पर किशन के पैसे नहीं लौटाए, जिससे परेशान होकर उसने फांसी लगा ली.
पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें युवती का जिक्र है. जिसे उसने मोटी रकम उधार दी थी और युवती उसे पैसे लौटाने को तैयार नहीं थी. जिसकी वजह से वह तनाव में था और उसने आत्महत्या कर ली. परदेसीपुरा एसआई रेखा वर्मा ने बताया कि मृतक के सुसाइड नोट में एक युवती से पैसों के लेन-देन का जिक्र है, वह युवती उसकी प्रेमिका है, इसका जिक्र नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.