इंदौर। उत्तर रेलवे ने मेंटेनेंस के लिए मेगा ब्लॉक के चलते इंदौर से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस को पश्चिम रेलवे ने निरस्त कर दिया है. यह ट्रेन 25 नवंबर को इंदौर से रवाना होनी थी जिसे रेलवे ने निरस्त किया है. वहीं ट्रेन निरस्त होने की सूचना यात्रियों को भी दी जा रही है ताकि उन्हें असुविधा न हो.
उत्तर रेलवे में फिरोजपुर मंडल में मेगा ब्लॉक के चलते इंदौर से जम्मू जाने वाली मालवा एक्सप्रेस को निरस्त किया है. यह ट्रेन केवल एक दिन के लिए ही निरस्त की गई है. वहीं देहरादून क्षेत्र में ट्रैक पर काम के चलते इंदौर और उज्जैन से देहरादून जाने वाली दो ट्रेनों को फरवरी तक के लिए निरस्त किया गया है. वहीं इस मेगा ब्लॉक की वजह से रतलाम से चलने वाली दो ट्रेनें प्रभावित होगी.