इंदौर। ईद-उल-अजहा यानि बकरीद 12 अगस्त को मनाई जाएगी. इसे लेकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में तैयारियां जोरों पर है. कुर्बानी के लिए बकरों के बाजार लगे हैं और लोग बकरों की खरीददारी भी कर रहे हैं. लिहाजा बकरों की मांग भी बाजार में लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते शहर के बाजारों में इस बार प्रदेश के बाहर से बकरे मंगवाए गए हैं.
ईद-उल-अजहा के मौके पर बकरों की कुर्बानी देने के लिए बाजार में बकरों की कद-काठी, खूबसूरती और नाम के हिसाब से इनके दाम लग रहे हैं. बाजार में अच्छे नस्ल और वजनी बकरे की कीमत इस बार 12 हजार से शुरू होकर 60 हजार रुपए तक पहुंच गई है. बकरा ईद को लेकर बकरे की बिक्री भी लगातार बढ़ रही है.
पिछले साल की तुलना में इस बार 30 से 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. शहर काजी डॉक्टर इशरत अली के मुताबिक 12 अगस्त को शहर में बकरीद मनाई जाएगी. ईद की नमाज के बाद लोग ईदगाह में देश की खुशहाली और अमन-चैन के लिए दुआ मांगेंगे. उन्होंने कहा कि जो सामाजिक तौर पर आपस में गलतफहमी पैदा की जा रही है. उन गलतफमियों को समाजाकि और धार्मिक लोगों को एक साथ बैठकर दूर करना चाहिए.