ETV Bharat / state

हनी ट्रैप आरोपियों सख्ती, बदला गई जेल, जेलर का पहले हो चुका है ट्रांसफर - जेल डीआईजी

हनी ट्रैप मामले की आरोपी महिलाओं का डांस देख रहे जेलर का वीडियो वायरल होने के बाद जेल डीजी ने हनीट्रैप मामले की दोनों महिला आरोपियों को केंद्रीय जेल इंदौर में ट्रांसफर कर दिया.

main accused of Honey Trap were sent to Central Jail indore
हनी ट्रैप आरोपी केंद्रीय जेल ट्रांसफर
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 3:52 PM IST

इंदौर। बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में इंदौर जेल में बंद आरोपी महिलाओं का डांस देख रहे जेलर का वीडियो वायरल होने के बाद जेल डीजी ने हनीट्रैप मामले की महिला आरोपियों को केंद्रीय जेल इंदौर में ट्रांसफर कर दिया. इससे पहले जेलर केके कुलश्रेष्ठ के साथ एक और जेलर का इंदौर से ट्रांसफर कर दिया गया था, वहीं पांच आरोपियों को भी पहले ही केंद्रीय जेल ट्रांसफर किया जा चुका है.

हनी ट्रैप आरोपी केंद्रीय जेल ट्रांसफर

हनी ट्रैप मामले की आरोपी से बातचीत की फोटो और डांस के वीडियो इंदौर के सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे, जिसके बाद पूरी जांच पड़ताल के लिए जेल डीआईजी इंदौर की जिला जेल पहुंचे थे औ मामले में तत्काल कुछ एक्शन लेकर जांच के आदेश दिए थे.

इस पूरे मामले में जिस तरह से आरोपियों का इंदौर की जिला जेल से केंद्रीय जेल में ट्रांसफर के क्या मायने हैं. जिस तरह से लगातार हनी ट्रैप मामले की महिला आरोपियों को जेल के अंदर से भी अलग-अलग तरह के कारनामे सामने आ रहे हैं, उस पर विभाग कर्मचारियों और अदिकारियों पर क्या कार्रवाई करता है.

इंदौर। बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में इंदौर जेल में बंद आरोपी महिलाओं का डांस देख रहे जेलर का वीडियो वायरल होने के बाद जेल डीजी ने हनीट्रैप मामले की महिला आरोपियों को केंद्रीय जेल इंदौर में ट्रांसफर कर दिया. इससे पहले जेलर केके कुलश्रेष्ठ के साथ एक और जेलर का इंदौर से ट्रांसफर कर दिया गया था, वहीं पांच आरोपियों को भी पहले ही केंद्रीय जेल ट्रांसफर किया जा चुका है.

हनी ट्रैप आरोपी केंद्रीय जेल ट्रांसफर

हनी ट्रैप मामले की आरोपी से बातचीत की फोटो और डांस के वीडियो इंदौर के सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे, जिसके बाद पूरी जांच पड़ताल के लिए जेल डीआईजी इंदौर की जिला जेल पहुंचे थे औ मामले में तत्काल कुछ एक्शन लेकर जांच के आदेश दिए थे.

इस पूरे मामले में जिस तरह से आरोपियों का इंदौर की जिला जेल से केंद्रीय जेल में ट्रांसफर के क्या मायने हैं. जिस तरह से लगातार हनी ट्रैप मामले की महिला आरोपियों को जेल के अंदर से भी अलग-अलग तरह के कारनामे सामने आ रहे हैं, उस पर विभाग कर्मचारियों और अदिकारियों पर क्या कार्रवाई करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.