इंदौर। जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक अपने दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने गया था. जहां युवक की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां युवक की मौत हो गई. किशन गंज पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है.
- महाराष्ट्र का रहने वाला था युवक
इंदौर जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र में फिर एक हत्या का घटना क्रम सामने आया है. महाराष्ट्र का रहने वाला युवक प्रवीण पवार किशनगंज क्षेत्र की मां विहार कॉलोनी में रूम लेकर रहता था और इंदौर में यात्री बस का चालक था वह परिवार वालों को ड्यूटी पर जाने का बोलकर निकला था, लेकिन घर वालों को अस्पताल से उसके घायल होने की खबर मिली, जहां उसकी कुछ देर बाद ही अस्पताल में मौत हो गई.
सागर: 4 दिनों से लापता युवक का मिला नर कंकाल
मृतक के परिजनों ने बताया कि वो पीथमपुर रोड पर अपने दोस्तों के साथ खाना खाने गया था. वहां उसका किसी बात पर विवाद हुआ और ढाबे के लोगों ने उस पर प्लेट से हमला कर दिया. जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आई और इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं.