इंदौर। होलकर स्टेडियम में ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन देखने लायक है. हालांकि इंडिया टीम में फिलहाल प्रमुख खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं लेकिन फिर भी जिस तरह से टीम इंडिया खेल रही है वह काबिलेतारीफ है. उन्होंने कहा कि इंदौर में क्रिकेट की तमाम व्यवस्थाएं देखने में आज यहां पहुंचा हूं. चाहे वह साफ सफाई की व्यवस्था हो या इंदौर में स्वच्छता को लेकर रीसाइक्लिंग की बात हो, वह सब सराहनीय है.
युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब : उन्होंने कहा कि क्रिकेट में भी इंदौर की स्वच्छता का असर रिफ्लेक्ट करता है. उन्होंने राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि फिलहाल मुझे बीइंग ए स्पोर्ट्समैन की जवाबदारी मिली है. इसलिए फिलहाल वही देख रहा हूं. एक स्पोर्ट्समैन की तरह आज मैच देखने आया, लेकिन राजनीति के सवालों के कारण जवाब भी देने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह यंग क्रिकेटर मैच में खेल रहे हैं, वह देखने लायक है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जबरदस्त तैयारी थी, जो मैच में नजर आ रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
फिलहाल राजनीति में नहीं आएंगे : महाआर्यमन सिंधिया ने राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि क्योंकि मेरा परिवार और पृष्ठभूमि राजनीतिक परिवार से है तो इस तरह के सवाल होना स्वाभाविक है. फिलहाल राजनीति में आने के बारे में नहीं सोचा है. इस बार मध्य प्रदेश में किस राजनीतिक दल की सरकार बनने के सवाल पर कहा कि आप लोग बेहतर बता सकते हैं. चुनावी मैदान में उतरने के सवाल पर महाआर्यमन का कहना था कि जिस दिन चुनाव में उतरूंगा तो आप सभी लोगों को सबसे पहले बताऊंगा. सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में अगले साल स्टेडियम तैयार हो जाएगा. गौरतलब है कि महाआर्यमन सिंधिया एमपीसीए के सदस्य हैं.