इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला ने क्षेत्र में ही मदरसा संचालित करने वाले उस्मान के खिलाफ रेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. बता दें कि आरोपी उस्मान का क्षेत्र में मदरसा है और वहीं पर पीड़िता पढ़ाने के लिए आती थी. इसी दौरान दोनों की जान- पहचान हो गई और उसके बाद उस्मान ने तलाकशुदा महिला को शादी का आश्वासन दिया.
तलाकशुदा है महिला, शादी का झांसा दिया : मदरसा संचालक ने यह भी कहा था कि वह जल्द ही उससे शादी कर लेगा. इसके चलते वह लगातार तलाकशुदा महिला से रेप की घटना को अंजाम देता रहा. वहीं जब पिछले दिनों पीड़िता ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी का कहना था कि उसकी बेटी की शादी के बाद वह उससे शादी कर लेगा, लेकिन पिछले दिनों जब बेटी की शादी हो गई और उसके बाद जब पीड़िता ने आरोपी को शादी का कहा तो वह शादी की बात को टाल गया.
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश : इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत चंदननगर पुलिस को की. चंदन नगर पुलिस ने पूरे मामले में मदरसा संचालित करने वाले आरोपी उस्मान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. (Madrasa operator rape of a teacher) (Rape on pretext of marriage)