ETV Bharat / state

निकाह कर लो, धर्म बदल लो, नहीं तो सब कुछ वायरल कर दूंगा: सोशल अकाउंट हैक करके युवती को किया ब्लैकमेल - धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम-2021

आरोपी फरदिल फारूकी ने कॉलेज में साथ पढ़ने वाली युवती को प्रेम जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोपी युवती पर धर्म परिवर्तन करने और निकाह करने का दबाव बना रहा था. युवती ने परेशान होकर पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी. फिलहाल, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

love jihad case
लव जिहाद
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Aug 30, 2021, 10:53 AM IST

इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र से एक लड़की को ब्लैकमेल (blackmailing) कर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. पीड़िता के क्षेत्र में ही रहने वाला एक युवक उसके साथ पढ़ाई करता था, लेकिन इसी दौरान उसने पीड़िता के परिजनों का व्हाट्सएप हैक कर लिया. इसके बाद उसके निजी फोटो निकालकर वायरल करने की धमकी देकर उस पर शादी करने और धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा. फिलहाल, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित युवती के साथ स्कूल में पढ़ता आरोपी
दरअसल, आरोपी पीड़ित युवती के साथ स्कूल में पढ़ता था. उसने किसी तरह लड़की के परिजनों के व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर लिया था. इसके बाद पीड़िता के साथ लिए निजी फोटो को वायरल कर पीड़िता पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत लसूड़िया थाने में दर्ज कराई. लसूड़िया पुलिस ने आरोपी फरदिल फारूकी के खिलाफ छेड़छाड़ और 'मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम-2021' की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

फरदिल फारूकी ने बुना प्रेम जाल
वहीं, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में भी केस दर्ज कराया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी और वह स्कूल में साथ में पढ़ते थे. आरोपी ने स्कूल छोड़ दिया था, लेकिन दोनों के बीच दोस्ती बनी हुई थी. आरोपी ने एक बार उसके घरवालों के सोशल मीडिया अकाउंट को भी हैक कर लिया था. यह बात जब पीड़िता के घर वालों को पता लगी तो आरोपी के घर वालों ने माफी मांगी. जिसके बाद बात खत्म हो गई. अब आरोपी ने पीड़िता को प्रेम जाल में उलझाया उसके कुछ निजी फोटो ले लिए. आरोपी अब पीड़िता पर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बना रहा था. पीड़िता परेशान हो गई और उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को कर दी.

Love Jihad: ऋषभ बन शौकत ने एक साल तक किया यौन शोषण, शादी के लिए दबाव डाला तो बोला मेरा निकाह हो चुका है, एक बच्चा भी है

आरोपी की तलाश जारी
बता दे इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लव जिहाद से संबंधित मामले सामने आ रहे हैं इंदौर के आजाद नगर सदर बाजार चंदननगर रावजी बाजार क्षेत्र में हर एक-दो दिन में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है और काफी बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल, पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र से एक लड़की को ब्लैकमेल (blackmailing) कर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. पीड़िता के क्षेत्र में ही रहने वाला एक युवक उसके साथ पढ़ाई करता था, लेकिन इसी दौरान उसने पीड़िता के परिजनों का व्हाट्सएप हैक कर लिया. इसके बाद उसके निजी फोटो निकालकर वायरल करने की धमकी देकर उस पर शादी करने और धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा. फिलहाल, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित युवती के साथ स्कूल में पढ़ता आरोपी
दरअसल, आरोपी पीड़ित युवती के साथ स्कूल में पढ़ता था. उसने किसी तरह लड़की के परिजनों के व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर लिया था. इसके बाद पीड़िता के साथ लिए निजी फोटो को वायरल कर पीड़िता पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत लसूड़िया थाने में दर्ज कराई. लसूड़िया पुलिस ने आरोपी फरदिल फारूकी के खिलाफ छेड़छाड़ और 'मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम-2021' की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

फरदिल फारूकी ने बुना प्रेम जाल
वहीं, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में भी केस दर्ज कराया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी और वह स्कूल में साथ में पढ़ते थे. आरोपी ने स्कूल छोड़ दिया था, लेकिन दोनों के बीच दोस्ती बनी हुई थी. आरोपी ने एक बार उसके घरवालों के सोशल मीडिया अकाउंट को भी हैक कर लिया था. यह बात जब पीड़िता के घर वालों को पता लगी तो आरोपी के घर वालों ने माफी मांगी. जिसके बाद बात खत्म हो गई. अब आरोपी ने पीड़िता को प्रेम जाल में उलझाया उसके कुछ निजी फोटो ले लिए. आरोपी अब पीड़िता पर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बना रहा था. पीड़िता परेशान हो गई और उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को कर दी.

Love Jihad: ऋषभ बन शौकत ने एक साल तक किया यौन शोषण, शादी के लिए दबाव डाला तो बोला मेरा निकाह हो चुका है, एक बच्चा भी है

आरोपी की तलाश जारी
बता दे इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लव जिहाद से संबंधित मामले सामने आ रहे हैं इंदौर के आजाद नगर सदर बाजार चंदननगर रावजी बाजार क्षेत्र में हर एक-दो दिन में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है और काफी बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल, पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 30, 2021, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.