इंदौर। देशभर में कोरोना महामारी के चलते जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है. वही भगवान के भजन और पूजन पर भी इस महामारी का खासा असर देखने को मिल रहा है. देशभर में गणेश चतुर्थी से गणेश उत्सव मनाया जाता है. इस गणेश उत्सव में जगह-जगह भगवान गणेश की प्रतिमाओं को स्थापित किया जाता है. लेकिन इस बार भगवान गणेश की सार्वजनिक स्थापना को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है.
इंदौर शहर के बड़ा गणपति मंदिर पर इस वर्ष गणेश उत्सव के दौरान कोरोना को लेकर विशेष पूजन और हवन किया जाएगा. मंदिर के पुजारी के अनुसार वर्तमान में मंदिर के पट तो बंद हैं. जिसके चलते आम श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.लेकिन भगवान से कोरोना वायरस के अंत के लिए प्रार्थना की जा रही है.
इंदौर शहर में बड़ा गणपति का यह मंदिर करीब 100 वर्ष पुराना प्राचीनतम मंदिर है. यहां भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा स्थापित है. भगवान गणेश को घी और सिंदूर का चोला अर्पण किया जाता है मंदिर की स्थापना वर्ष 1901 में की गई थी. जिसमें भगवान गणेश की 25 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित है वहीं इस वर्ष कोरोना महामारी को लेकर गणेश उत्सव के दौरान भगवान गणेश से विशेष पूजन अर्चन के माध्यम से कोरोना महामारी को समाप्त करने की प्रार्थना की जाएगी.