ETV Bharat / state

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

author img

By

Published : May 19, 2019, 7:46 AM IST

Updated : May 19, 2019, 7:32 PM IST

सजाए गए मतदान केंद्र

2019-05-19 19:18:10

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में मध्यप्रदेश के 8 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. वहीं 8 सीटों पर शाम 7 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत 69.50% है. 

  • देवास- 75.06 %
  • उज्जैन- 67.53% 
  • मंदसौर- 73.01% 
  • रतलाम- 69.18% 
  • धार- 6718.% 
  • इंदौर-  64.35% 
  • खरगोन- 70.69 % 
  • खंडवा- 70.57 % 
     

2019-05-19 18:34:25

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

मध्यप्रदेश में मतदान के रंग। आखिरी चरण के मतदान में प्रदेश के सभी 8 लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान कर #DeshKaMahaTyohaar मनाया।

2019-05-19 18:32:25

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

#LokSabhaElections2019 के आखिरी चरण में मध्यप्रदेश की आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान संपन्न हुआ। आज निर्वाचन वाले जिलों के जनसंपर्क अधिकारियों ने भी मतदान कर #DeshKaMahaTyohar में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

2019-05-19 18:30:37

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

  • #LokSabhaElections2019 के आखिरी चरण में मध्यप्रदेश की आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान संपन्न हुआ। आज निर्वाचन वाले जिलों के सोशल मीडिया हैंडलर्स ने भी मतदान कर #DeshKaMahaTyohar में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।@ECISVEEP @JansamparkMP pic.twitter.com/deGldRRkRH

    — CEOMPElections (@CEOMPElections) May 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

#LokSabhaElections2019 के आखिरी चरण में मध्यप्रदेश की आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान संपन्न हुआ। आज निर्वाचन वाले जिलों के सोशल मीडिया हैंडलर्स ने भी मतदान कर #DeshKaMahaTyohar में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

2019-05-19 18:18:46

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में मध्यप्रदेश के 8 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. वहीं 8 सीटों पर  शाम 6 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत  69.33 % है. 

  • देवास- 73.88 %
  • उज्जैन- 67.53 %
  • मंदसौर- 73.01%
  • रतलाम- 69.18%
  • धार- 67.18 %
  • इंदौर- 64.10 %
  • खरगोन- 70.69 %
  • खंडवा- 70.57%
     

2019-05-19 18:18:17

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

aagar malwa
भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष विक्रम चौहान

आगर मालवा। भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष विक्रम चौहान का मतदान करते हुए फोटो  वायरल हो रहा है. वायरल हो इस फोटो में जिलाउपाध्यक्ष ईवीएम में कमल के निशान पर वोट करता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दे कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित था.

2019-05-19 17:50:24

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

बच्चों के उंगली पर स्याही लगा वीडियो वायरल

आगर मालवा के मतदान केंद्र क्रमांक 141 पर छोटे-छोटे बच्चों की उंगली पर स्याही लगा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो जमकर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया. बताया जा रहा है कि अपने पालको के साथ आये बच्चे स्याही लगाने की जिद करने लगे तो संबंधित जवाबदारों ने उनकी उंगली पर स्याही लगा दी. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि एक स्याही की डब्बी नीचे गिरने से खुल गई थी जब मतदाताओं के साथ कुछ बच्चे आये तो उन्होंने स्याही अपनी उंगली पर लगा ली. 

2019-05-19 17:31:49

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

लोकसभा चुनाव मेे मध्यप्रदेश के आखिरी चरण में 8 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. वहीं 8 सीटों पर शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत कुल 66.61% है. 

  • देवास- 70.81 %
  • उज्जैन- 67.16 %
  • मंदसौर- 73.02 %
  • रतलाम- 69.05 %
  • धार- 64.71 %
  • इंदौर- 55.80%
  • खरगोन- 69.53%
  • खंडवा- 66.28%

2019-05-19 17:16:35

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

पिंक बूथ पर पिंक कपड़े पहन वोट करने पहुंचे मतदाता

खरगोन-बडवानी लोकसभा सीट पर मतदान करने के अलग-अलग नजारे सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक प्रशासन द्वारा पिंक बूथ बनाया जिसे एक पूरे परिवार ने पिंक कपड़े धारण कर इस प्रशासन के पिंक बूथ को सार्थक कर दिया. 

2019-05-19 17:16:04

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

105 वर्ष की उम्र में वृद्ध महिला माहोबाई

अंतिम चरण में मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. वहीं वोटिंग के दौरान खंडवा लोकसभा सीट से लोकतंत्र की एक खूबसूरत तस्वीर सामने आयी हैं. जहां 105 वर्ष की उम्र में वृद्ध महिला माहोबाई 14 वीं बार लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग किया है. खास बात ये रही है कि चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी भी उन्हें व्हील चेयर पर लाने उनके घर पहुंचे थे. 

2019-05-19 17:05:17

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

वन मंत्री उमंग सिंघार

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मध्यप्रदेश सरकार के वन मंत्री उमंग सिंघार ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. वही उमंग सिंघार ने कहा कि इस बार कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल भारी बहुमत के साथ धार-महू लोकसभा सीट से जितने वाले है.

2019-05-19 16:36:53

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

​​​​​​लोकसभा चुनाव मेे मध्यप्रदेश के आखिरी चरण में 8 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. वहीं शाम 4 बजे तक का मतदान प्रतिशत कुल 59.38% है. 

  • देवास- 63.88 %
  • उज्जैन-58.76 %
  • मंदसौर-62.52 %
  • रतलाम-59.73 %
  • धार-58.69 %
  • इंदौर-54.55 %
  • खरगोन-58.95 %
  • खंडवा-58.56 %

2019-05-19 08:53:12

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

खरगोन विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रविजोशी ने भी वोट डाल दिया है. वे बीटीआई रोड स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे . वोट डालने के बाद कांग्रेस विधाक ने किया दावा, कहा- 100 सीटों के अंदर बीजेपी सिमट जाएगी.

2019-05-19 08:27:46

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मतदान के पहले अपने नंदा नगर स्थित घर पर अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के हिंसक सिंडीकेट के कारण वहां लगातार हिंसा हो रही है. अंतिम चरण की 8 सीटों पर स्थिति चिंताजनक है. कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस बार लोकसभा सीटों की संख्या 300 पार पहुंचेगी और मोदीजी फिर प्रधानमंत्री बन रहे हैं. उन्होंने इंदौर को लेकर कहा यहां पार्टी संगठन चुनाव लड़ रहा था. जो सर्वोपरि है.

2019-05-19 08:18:36

मंदसौर में सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोचरिया खेड़ी के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. रबी फसल कि ओलावृष्टि और फसल में हुए नुकसान का मुआवजा ना मिलने से नाराज हैं.  ग्रामीण, निर्वाचन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

2019-05-19 08:18:27

धार विधायक नीना वर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने किया मतदान.

2019-05-19 08:16:53

धार में मतदाताओं को लगी लाइन

धार में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल ने वोट डाला. गिरवाल ने पत्नी के साथ पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने एतिहासिक जीत का दावा किया है.  वहीं धार महू लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी छतरसिंह दरबार ने अपने परिवार के साथ मतदान किया.

2019-05-19 08:13:55

खण्डवा प्रत्याशी और पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने अपने भाई कृषि मन्त्री सचिन यादव के साथ मतदान करने पहुंचे. 

2019-05-19 08:13:11

बुरहानपुर संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. बुरहानपुर विधानसभा के शाहपुर में वार्ड क्र. 9 के बूथ नंबर 266 पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक बार फिर देश की जनता नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहती है, बीजेपी भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगी.

2019-05-19 08:12:13

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर में लाइन में लगकर मतदान किया. सिलावट ने सपरिवार पहुंचकर मतदान किया.

2019-05-19 08:10:50

इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी पत्नी और बेटे के साथ मतदान करने पहुंचे. उन्होंने विनय मंदिर मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया.

2019-05-19 07:57:23

इंदौर विधानसभा 1 के वार्ड 5 रामानंद नगर में हो रही है वोटिंग में एक बूथ में एक ही मशीन के कारण मतदाता परेशान हो रहे हैं. इंदौर विधानसभा 4 बूथ 233,  234 पर ईवीएम खराब, बूथ पर हंगामा, मतदाता परेशान

2019-05-19 07:56:03

परिवार संग जीतू पटवारी पहुंचे मतदान करने

जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी अहंकार में थी और इसी अहंकार ने बीजेपी को विधानसभा चुनाव में मात दी थी. अब बीजेपी का यही अहंकार देश में भी इन्हें हराएगा.

2019-05-19 07:53:53

मतदान करने साइकल से पहुंचे पारस जैन

उज्जैन में पूर्व मंत्री पारस जैन साइकिल से मतदान करने पहुंचे. पारस जैन अपनी मां, पत्नी और बहू बेटे के साथ पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान पारस जैन ने कहा कि उन्होंने अपने मत का उपयोग किया है और हमारे सांसद पद के उम्मीदवार अनिल फिरोजिया सांसद बने और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए मतदान किया है.

2019-05-19 07:38:44

कांतिलाला भूरिया ने किया मतदान

रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतीलाल भूरिया परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. 

2019-05-19 07:38:11

मीनाक्षी नटराजन ने ईटीवी से की बात

मंदसौर कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन ने डायट परिसर स्थित मतदान केंद्र 45पर मतदान किया. 

2019-05-19 07:36:47

देवास में पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लाइन

देवास में आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. करीब 17 लाख मतदाता देश की हाई प्रोफाइल सीट देवास और शाजापुर का फैसला करेंगे.

2019-05-19 07:36:00

रतलाम में मतदान शुरू.लायन्स हॉल स्थित आदर्श मतदान केंद्र पर वोटिंग शुरू होने से पहले ही लगने लगी लाईन

2019-05-19 07:35:53

  • बड़वानी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित तोमर एवं उनकी पत्नी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत ने भी लाइन में लगकर किया अपने मताधिकार का उपयोग । @CEOMPElections @CEOMPElections @JansamparkMP pic.twitter.com/lY4tN1BW5s

    — PRO JS Badwani (@projsbadwani) May 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


बड़वानी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अमित तोमर  पत्नी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत ने भी लाइन में लगकर किया अपने मताधिकार का उपयोग किया.
 

2019-05-19 07:35:38

इंदौर। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी मतदान करने पहुंचे. जीतू पटवारी मां, पत्नी और बेटी सहित खुद कार चलाकर मतदान करने पहुंचे.  वे बिजलपुर के शासकीय स्कूल में मतदान करने पहुंचे. जहां लाइन में लगकर मतदान किया.
 

2019-05-19 07:34:51

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो गया है. हर मतदाता लोकतंत्र के हवन में अपनी आहुति डालने के लिए तैयार है. आखिरी चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों इंदौर, खंडवा, खरगोन, देवास, रतलाम, उज्जैन, धार और मंदसौर के एक करोड़ 49 लाख 13 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और एक-एक कर चुनाव लड़ रहे 82 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत को ईवीएम में कैद करेंगे.

इन आठ सीटों में रतलाम को छोड़कर बाकी सभी सात सीटें भगवामय हैं, जबकि यहां ताल ठोक रहे सियासी महारथियों में निमाड़ की खंडवा लोकसभा सीट पर सबसे कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. जहां बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव से है, जहां दोनों दूसरी बार एक दूसरे को पटखनी देने की जोर अजामाइश कर रहे हैं. वहीं, इंदौर लोकसभा सीट पर आठ बार की सांसद सुमित्रा महाजन के नहीं होने से बीजेपी के शंकर लालवानी और कांग्रेस के पंकज संघवी में कांटे की टक्कर दिख रही है, जबकि रतलाम से कांग्रेस के मजबूत झंडाबरदार कांतिलाल भूरिया बीजेपी के गुमान सिंह डामोर का गुमान तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है. 

मंदसौर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की मीनाक्षी नटराजन का मुकाबला बीजेपी के सुधीर गुप्ता से है. मीनाक्षी ने इस सीट से लगातार आठ बार सांसद रहे लक्ष्मीनारायण पाण्डेय को हराकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन 2014 की मोदी लहर में उन्हें सुधीर गुप्ता के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी दोनों दिग्गजों में मुकाबला दिलचस्प नजर आ रहा है. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के सियासी घमासान में बीजेपी-कांग्रेस में तलवारें खिचीं हुई हैं. यहां बीजेपी के अनिल फिरोजिया कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय फिरोजिया बीच मुकाबला देखने मिलेगा. 

 देवास लोकसभा सीट पर भी मुकाबला कड़ा नजर आ रहा है. जहां कांग्रेस प्रत्याशी कबीर भजन गायक प्रहलाद टिपनिया का सामना बीजेपी के महेंद्र सोलंकी से है. निमाड़ अंचल की खरगोन सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने नए प्रत्याशियों पर दांव लगाया है. जहां बीजेपी के गजेंद्र पटेल का मुकाबला कांग्रेस के गोविंद मुजाल्दा से है. इस सीट पर आदिवासी वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं, जबकि जयस भी प्रभावी साबित हो सकता है. धार संसदीय क्षेत्र से बीजेपी ने सावित्री ठाकुर का टिकट काटकर दो बार के सांसद रहे छतर सिंह दरबार और कांग्रेस की तरफ दिनेश गिरवाल छतर सिंह चुनावी मैदान में हैं.इन आठ क्षेत्रों के मतदाता सभी प्रत्याशियों के सियासी किस्मत को मतदाता ईवीएम में कैद कर देंगे, जिसका परिणाम 23 मई को आयेगा. 

2019-05-19 19:18:10

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में मध्यप्रदेश के 8 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. वहीं 8 सीटों पर शाम 7 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत 69.50% है. 

  • देवास- 75.06 %
  • उज्जैन- 67.53% 
  • मंदसौर- 73.01% 
  • रतलाम- 69.18% 
  • धार- 6718.% 
  • इंदौर-  64.35% 
  • खरगोन- 70.69 % 
  • खंडवा- 70.57 % 
     

2019-05-19 18:34:25

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

मध्यप्रदेश में मतदान के रंग। आखिरी चरण के मतदान में प्रदेश के सभी 8 लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान कर #DeshKaMahaTyohaar मनाया।

2019-05-19 18:32:25

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

#LokSabhaElections2019 के आखिरी चरण में मध्यप्रदेश की आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान संपन्न हुआ। आज निर्वाचन वाले जिलों के जनसंपर्क अधिकारियों ने भी मतदान कर #DeshKaMahaTyohar में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

2019-05-19 18:30:37

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

  • #LokSabhaElections2019 के आखिरी चरण में मध्यप्रदेश की आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान संपन्न हुआ। आज निर्वाचन वाले जिलों के सोशल मीडिया हैंडलर्स ने भी मतदान कर #DeshKaMahaTyohar में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।@ECISVEEP @JansamparkMP pic.twitter.com/deGldRRkRH

    — CEOMPElections (@CEOMPElections) May 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

#LokSabhaElections2019 के आखिरी चरण में मध्यप्रदेश की आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान संपन्न हुआ। आज निर्वाचन वाले जिलों के सोशल मीडिया हैंडलर्स ने भी मतदान कर #DeshKaMahaTyohar में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

2019-05-19 18:18:46

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में मध्यप्रदेश के 8 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. वहीं 8 सीटों पर  शाम 6 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत  69.33 % है. 

  • देवास- 73.88 %
  • उज्जैन- 67.53 %
  • मंदसौर- 73.01%
  • रतलाम- 69.18%
  • धार- 67.18 %
  • इंदौर- 64.10 %
  • खरगोन- 70.69 %
  • खंडवा- 70.57%
     

2019-05-19 18:18:17

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

aagar malwa
भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष विक्रम चौहान

आगर मालवा। भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष विक्रम चौहान का मतदान करते हुए फोटो  वायरल हो रहा है. वायरल हो इस फोटो में जिलाउपाध्यक्ष ईवीएम में कमल के निशान पर वोट करता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दे कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित था.

2019-05-19 17:50:24

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

बच्चों के उंगली पर स्याही लगा वीडियो वायरल

आगर मालवा के मतदान केंद्र क्रमांक 141 पर छोटे-छोटे बच्चों की उंगली पर स्याही लगा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो जमकर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया. बताया जा रहा है कि अपने पालको के साथ आये बच्चे स्याही लगाने की जिद करने लगे तो संबंधित जवाबदारों ने उनकी उंगली पर स्याही लगा दी. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि एक स्याही की डब्बी नीचे गिरने से खुल गई थी जब मतदाताओं के साथ कुछ बच्चे आये तो उन्होंने स्याही अपनी उंगली पर लगा ली. 

2019-05-19 17:31:49

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

लोकसभा चुनाव मेे मध्यप्रदेश के आखिरी चरण में 8 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. वहीं 8 सीटों पर शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत कुल 66.61% है. 

  • देवास- 70.81 %
  • उज्जैन- 67.16 %
  • मंदसौर- 73.02 %
  • रतलाम- 69.05 %
  • धार- 64.71 %
  • इंदौर- 55.80%
  • खरगोन- 69.53%
  • खंडवा- 66.28%

2019-05-19 17:16:35

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

पिंक बूथ पर पिंक कपड़े पहन वोट करने पहुंचे मतदाता

खरगोन-बडवानी लोकसभा सीट पर मतदान करने के अलग-अलग नजारे सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक प्रशासन द्वारा पिंक बूथ बनाया जिसे एक पूरे परिवार ने पिंक कपड़े धारण कर इस प्रशासन के पिंक बूथ को सार्थक कर दिया. 

2019-05-19 17:16:04

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

105 वर्ष की उम्र में वृद्ध महिला माहोबाई

अंतिम चरण में मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. वहीं वोटिंग के दौरान खंडवा लोकसभा सीट से लोकतंत्र की एक खूबसूरत तस्वीर सामने आयी हैं. जहां 105 वर्ष की उम्र में वृद्ध महिला माहोबाई 14 वीं बार लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग किया है. खास बात ये रही है कि चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी भी उन्हें व्हील चेयर पर लाने उनके घर पहुंचे थे. 

2019-05-19 17:05:17

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

वन मंत्री उमंग सिंघार

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मध्यप्रदेश सरकार के वन मंत्री उमंग सिंघार ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. वही उमंग सिंघार ने कहा कि इस बार कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल भारी बहुमत के साथ धार-महू लोकसभा सीट से जितने वाले है.

2019-05-19 16:36:53

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

​​​​​​लोकसभा चुनाव मेे मध्यप्रदेश के आखिरी चरण में 8 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. वहीं शाम 4 बजे तक का मतदान प्रतिशत कुल 59.38% है. 

  • देवास- 63.88 %
  • उज्जैन-58.76 %
  • मंदसौर-62.52 %
  • रतलाम-59.73 %
  • धार-58.69 %
  • इंदौर-54.55 %
  • खरगोन-58.95 %
  • खंडवा-58.56 %

2019-05-19 08:53:12

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

खरगोन विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रविजोशी ने भी वोट डाल दिया है. वे बीटीआई रोड स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे . वोट डालने के बाद कांग्रेस विधाक ने किया दावा, कहा- 100 सीटों के अंदर बीजेपी सिमट जाएगी.

2019-05-19 08:27:46

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मतदान के पहले अपने नंदा नगर स्थित घर पर अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के हिंसक सिंडीकेट के कारण वहां लगातार हिंसा हो रही है. अंतिम चरण की 8 सीटों पर स्थिति चिंताजनक है. कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस बार लोकसभा सीटों की संख्या 300 पार पहुंचेगी और मोदीजी फिर प्रधानमंत्री बन रहे हैं. उन्होंने इंदौर को लेकर कहा यहां पार्टी संगठन चुनाव लड़ रहा था. जो सर्वोपरि है.

2019-05-19 08:18:36

मंदसौर में सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोचरिया खेड़ी के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. रबी फसल कि ओलावृष्टि और फसल में हुए नुकसान का मुआवजा ना मिलने से नाराज हैं.  ग्रामीण, निर्वाचन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

2019-05-19 08:18:27

धार विधायक नीना वर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने किया मतदान.

2019-05-19 08:16:53

धार में मतदाताओं को लगी लाइन

धार में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गिरवाल ने वोट डाला. गिरवाल ने पत्नी के साथ पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने एतिहासिक जीत का दावा किया है.  वहीं धार महू लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी छतरसिंह दरबार ने अपने परिवार के साथ मतदान किया.

2019-05-19 08:13:55

खण्डवा प्रत्याशी और पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने अपने भाई कृषि मन्त्री सचिन यादव के साथ मतदान करने पहुंचे. 

2019-05-19 08:13:11

बुरहानपुर संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. बुरहानपुर विधानसभा के शाहपुर में वार्ड क्र. 9 के बूथ नंबर 266 पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक बार फिर देश की जनता नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहती है, बीजेपी भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगी.

2019-05-19 08:12:13

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर में लाइन में लगकर मतदान किया. सिलावट ने सपरिवार पहुंचकर मतदान किया.

2019-05-19 08:10:50

इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी पत्नी और बेटे के साथ मतदान करने पहुंचे. उन्होंने विनय मंदिर मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया.

2019-05-19 07:57:23

इंदौर विधानसभा 1 के वार्ड 5 रामानंद नगर में हो रही है वोटिंग में एक बूथ में एक ही मशीन के कारण मतदाता परेशान हो रहे हैं. इंदौर विधानसभा 4 बूथ 233,  234 पर ईवीएम खराब, बूथ पर हंगामा, मतदाता परेशान

2019-05-19 07:56:03

परिवार संग जीतू पटवारी पहुंचे मतदान करने

जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी अहंकार में थी और इसी अहंकार ने बीजेपी को विधानसभा चुनाव में मात दी थी. अब बीजेपी का यही अहंकार देश में भी इन्हें हराएगा.

2019-05-19 07:53:53

मतदान करने साइकल से पहुंचे पारस जैन

उज्जैन में पूर्व मंत्री पारस जैन साइकिल से मतदान करने पहुंचे. पारस जैन अपनी मां, पत्नी और बहू बेटे के साथ पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान पारस जैन ने कहा कि उन्होंने अपने मत का उपयोग किया है और हमारे सांसद पद के उम्मीदवार अनिल फिरोजिया सांसद बने और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए मतदान किया है.

2019-05-19 07:38:44

कांतिलाला भूरिया ने किया मतदान

रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतीलाल भूरिया परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. 

2019-05-19 07:38:11

मीनाक्षी नटराजन ने ईटीवी से की बात

मंदसौर कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन ने डायट परिसर स्थित मतदान केंद्र 45पर मतदान किया. 

2019-05-19 07:36:47

देवास में पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लाइन

देवास में आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. करीब 17 लाख मतदाता देश की हाई प्रोफाइल सीट देवास और शाजापुर का फैसला करेंगे.

2019-05-19 07:36:00

रतलाम में मतदान शुरू.लायन्स हॉल स्थित आदर्श मतदान केंद्र पर वोटिंग शुरू होने से पहले ही लगने लगी लाईन

2019-05-19 07:35:53

  • बड़वानी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित तोमर एवं उनकी पत्नी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत ने भी लाइन में लगकर किया अपने मताधिकार का उपयोग । @CEOMPElections @CEOMPElections @JansamparkMP pic.twitter.com/lY4tN1BW5s

    — PRO JS Badwani (@projsbadwani) May 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


बड़वानी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अमित तोमर  पत्नी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत ने भी लाइन में लगकर किया अपने मताधिकार का उपयोग किया.
 

2019-05-19 07:35:38

इंदौर। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी मतदान करने पहुंचे. जीतू पटवारी मां, पत्नी और बेटी सहित खुद कार चलाकर मतदान करने पहुंचे.  वे बिजलपुर के शासकीय स्कूल में मतदान करने पहुंचे. जहां लाइन में लगकर मतदान किया.
 

2019-05-19 07:34:51

LIVE: लोकसभा चुनाव 2019, जानिए हर अपडेट

मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो गया है. हर मतदाता लोकतंत्र के हवन में अपनी आहुति डालने के लिए तैयार है. आखिरी चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों इंदौर, खंडवा, खरगोन, देवास, रतलाम, उज्जैन, धार और मंदसौर के एक करोड़ 49 लाख 13 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और एक-एक कर चुनाव लड़ रहे 82 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत को ईवीएम में कैद करेंगे.

इन आठ सीटों में रतलाम को छोड़कर बाकी सभी सात सीटें भगवामय हैं, जबकि यहां ताल ठोक रहे सियासी महारथियों में निमाड़ की खंडवा लोकसभा सीट पर सबसे कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. जहां बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव से है, जहां दोनों दूसरी बार एक दूसरे को पटखनी देने की जोर अजामाइश कर रहे हैं. वहीं, इंदौर लोकसभा सीट पर आठ बार की सांसद सुमित्रा महाजन के नहीं होने से बीजेपी के शंकर लालवानी और कांग्रेस के पंकज संघवी में कांटे की टक्कर दिख रही है, जबकि रतलाम से कांग्रेस के मजबूत झंडाबरदार कांतिलाल भूरिया बीजेपी के गुमान सिंह डामोर का गुमान तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है. 

मंदसौर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की मीनाक्षी नटराजन का मुकाबला बीजेपी के सुधीर गुप्ता से है. मीनाक्षी ने इस सीट से लगातार आठ बार सांसद रहे लक्ष्मीनारायण पाण्डेय को हराकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन 2014 की मोदी लहर में उन्हें सुधीर गुप्ता के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी दोनों दिग्गजों में मुकाबला दिलचस्प नजर आ रहा है. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के सियासी घमासान में बीजेपी-कांग्रेस में तलवारें खिचीं हुई हैं. यहां बीजेपी के अनिल फिरोजिया कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय फिरोजिया बीच मुकाबला देखने मिलेगा. 

 देवास लोकसभा सीट पर भी मुकाबला कड़ा नजर आ रहा है. जहां कांग्रेस प्रत्याशी कबीर भजन गायक प्रहलाद टिपनिया का सामना बीजेपी के महेंद्र सोलंकी से है. निमाड़ अंचल की खरगोन सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने नए प्रत्याशियों पर दांव लगाया है. जहां बीजेपी के गजेंद्र पटेल का मुकाबला कांग्रेस के गोविंद मुजाल्दा से है. इस सीट पर आदिवासी वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं, जबकि जयस भी प्रभावी साबित हो सकता है. धार संसदीय क्षेत्र से बीजेपी ने सावित्री ठाकुर का टिकट काटकर दो बार के सांसद रहे छतर सिंह दरबार और कांग्रेस की तरफ दिनेश गिरवाल छतर सिंह चुनावी मैदान में हैं.इन आठ क्षेत्रों के मतदाता सभी प्रत्याशियों के सियासी किस्मत को मतदाता ईवीएम में कैद कर देंगे, जिसका परिणाम 23 मई को आयेगा. 

Intro:Body:

BODY


Conclusion:
Last Updated : May 19, 2019, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.