इंदौर। लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण का मतदान जारी है. लोकसभा स्पीकर और वर्तमान में इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन ने मतदान किया. इस दौरान सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस बार भी इंदौर में बीजेपी ही जीतेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को मुद्दों से भटका रही है.
खास बात ये रही कि वोट डालने के लिए भी शंकर लालवानी और सुमित्रा महाजन एक साथ पोलिंग बूथ पहुंचे. सुमित्रा महाजन इंदौर से 8 बार लगातार सांसद रहीं हैं, लेकिन इस बार बीजेपी ने ताई का टिकट काट शंकर लालवानी को चुनावी मैदान में उतारा हैं. जहां उनका मुकबला कांग्रेस के पंकज संघवी से हैं. इंदौर में इस बार बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही हैं.