ETV Bharat / state

बच्चों को छोड़ 45 वर्षीय हाई प्रोफाइल महिला 13 साल छोटे रिक्शा चालक के साथ फुर्र, 47 लाख नकदी-जेवर भी ले गई - indore high profile love story

जब प्यार पनपता है तो सारी दूरियां मिटा देता है, सरहदें मिटा देता है, खाइयां भर देता है. भले ही उसके लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़े! इंदौर में 45 साल की महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर 13 साल छोटे रिक्शा चालक के साथ फरार हो गई. इसके लिए वह प्रेमी की पत्नी से दोस्ती बढ़ाई, ताकि उसका मिलना-जुलना लगा रहे और अधिक उम्र की वजह से किसी को शक भी नहीं हुआ.

45-year-old high profile woman ran away with 32-year-old rickshaw driver
5 वर्षीय हाई प्रोफाइल महिला 13 साल छोटे रिक्शा चालक के साथ फुर्र
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 9:35 AM IST

इंदौर। प्यार अंधा होता है, इसकी बानगी देखने को मिली इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में, जहां एक 45 साल की महिला अपने से 13 साल छोटे प्रेमी के साथ भाग गई, साथ में घर में रखे लाखों रुपये नकदी और जेवर भी ले गई, जिसकी शिकायत पति ने थाने में दर्ज कराई है, अब पुलिस मामला दर्ज कर महिला और उसके प्रेमी की तलाश में जुट गई है.

Love Jihad MP टू बिहार वाया दिल्ली! पहचान छिपाकर Facebook पर दोस्ती, फिर कट्टे की नोक पर रेप-अपहरण

45 की महिला 32 साल के प्रेमी के साथ फरार

खजराना थाना क्षेत्र की हाजी कॉलोनी के एक संभ्रांत परिवार की 45 वर्षीय महिला के लापता होने से हड़कंप मच गया, महिला के लापता होने के 8 दिन बाद पता चला कि महिला 32 वर्षीय रिक्शा चालक प्रेमी के साथ फरार हुई है, साथ ही वह तिजोरी में रखे 47 लाख रुपये और जेवर से भरा बैग भी ले गई है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर जावरा, रतलाम, खंडवा और उज्जैन में छापे मार रही है.

रिक्शा चालक के साथ भागी बड़े घराने की बहू

खजरना पुलिस ने पति की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है, महिला का ससुराल और मायका दोनों ही हाई प्रोफाइल परिवार है, करोड़ों की जमीन है. पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी बगैर बताए घर से लापता हो गई, मोबाइल बंद मिला तो शक गहराया और उसके बारे में जानकारी जुटाई. तब पता चला कि उसका रिक्शा चालक इमरान से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और इमरान भी उसके साथ गायब है. टीआइ के मुताबिक लोकेशन के आधार पर एक टीम जावरा भेजी गई है और तलाश की जा रही है, फिलहाल दोनों के मोबाइल बंद आ रहे हैं.

घर का कीमती सामान लेकर हुआ फरार

परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही जमीन के सौदे में मिले 47 लाख रुपये तिजोरी में रखे थे, तिजोरी की चाबी महिला के पास ही रहती थी. उसने मौका देखा और रुपये व जेवर लेकर भाग गई. फिलहाल पुलिस महिला और उसके प्रेमी की तलश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. महिला और इमरान के पकड़े जाने पर ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है.

प्रेमी की पत्नी से महिला ने बढ़ाई दोस्ती

महिला प्रेमी के प्यार में इस कदर पागल हुई कि वह ऑटो रिक्शा प्रेमी के घर तक पहुंचने लगी थी, इस दौरान उसने प्रेमी की पत्नी से भी दोस्ती कर ली और इसी का फायदा उठाकर वह आए दिन प्रेमी के घर जाने लगी और किसी को भी उनके बीच पनप रहे प्यार की भनक नहीं लगी. इसी का फायदा उठाकर वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, महिला के 2 बच्चे भी हैं, जिनकी उम्र भी काफी है.

खजराना थाने के टीआई दिनेश वर्मा ने बताया कि महिला और उसके प्रेमी की तलाश में छापेमारी की जा रही है, जल्द ही दोनों को हिरासत में ले लिया जाएगा. उसके बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा कि आखिर किन कारणों के चलते महिला ने ये कदम उठाया था. थाना खजराना में उक्त महिला के संबंध में गुमशुदगी कायम है, पति ने बताया कि कुछ नकदी भी साथ ले गई है, महिला बालिग है तो उसके मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, महिला की तलाश की जा रही है.

इंदौर। प्यार अंधा होता है, इसकी बानगी देखने को मिली इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में, जहां एक 45 साल की महिला अपने से 13 साल छोटे प्रेमी के साथ भाग गई, साथ में घर में रखे लाखों रुपये नकदी और जेवर भी ले गई, जिसकी शिकायत पति ने थाने में दर्ज कराई है, अब पुलिस मामला दर्ज कर महिला और उसके प्रेमी की तलाश में जुट गई है.

Love Jihad MP टू बिहार वाया दिल्ली! पहचान छिपाकर Facebook पर दोस्ती, फिर कट्टे की नोक पर रेप-अपहरण

45 की महिला 32 साल के प्रेमी के साथ फरार

खजराना थाना क्षेत्र की हाजी कॉलोनी के एक संभ्रांत परिवार की 45 वर्षीय महिला के लापता होने से हड़कंप मच गया, महिला के लापता होने के 8 दिन बाद पता चला कि महिला 32 वर्षीय रिक्शा चालक प्रेमी के साथ फरार हुई है, साथ ही वह तिजोरी में रखे 47 लाख रुपये और जेवर से भरा बैग भी ले गई है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर जावरा, रतलाम, खंडवा और उज्जैन में छापे मार रही है.

रिक्शा चालक के साथ भागी बड़े घराने की बहू

खजरना पुलिस ने पति की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है, महिला का ससुराल और मायका दोनों ही हाई प्रोफाइल परिवार है, करोड़ों की जमीन है. पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी बगैर बताए घर से लापता हो गई, मोबाइल बंद मिला तो शक गहराया और उसके बारे में जानकारी जुटाई. तब पता चला कि उसका रिक्शा चालक इमरान से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और इमरान भी उसके साथ गायब है. टीआइ के मुताबिक लोकेशन के आधार पर एक टीम जावरा भेजी गई है और तलाश की जा रही है, फिलहाल दोनों के मोबाइल बंद आ रहे हैं.

घर का कीमती सामान लेकर हुआ फरार

परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही जमीन के सौदे में मिले 47 लाख रुपये तिजोरी में रखे थे, तिजोरी की चाबी महिला के पास ही रहती थी. उसने मौका देखा और रुपये व जेवर लेकर भाग गई. फिलहाल पुलिस महिला और उसके प्रेमी की तलश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. महिला और इमरान के पकड़े जाने पर ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है.

प्रेमी की पत्नी से महिला ने बढ़ाई दोस्ती

महिला प्रेमी के प्यार में इस कदर पागल हुई कि वह ऑटो रिक्शा प्रेमी के घर तक पहुंचने लगी थी, इस दौरान उसने प्रेमी की पत्नी से भी दोस्ती कर ली और इसी का फायदा उठाकर वह आए दिन प्रेमी के घर जाने लगी और किसी को भी उनके बीच पनप रहे प्यार की भनक नहीं लगी. इसी का फायदा उठाकर वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, महिला के 2 बच्चे भी हैं, जिनकी उम्र भी काफी है.

खजराना थाने के टीआई दिनेश वर्मा ने बताया कि महिला और उसके प्रेमी की तलाश में छापेमारी की जा रही है, जल्द ही दोनों को हिरासत में ले लिया जाएगा. उसके बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा कि आखिर किन कारणों के चलते महिला ने ये कदम उठाया था. थाना खजराना में उक्त महिला के संबंध में गुमशुदगी कायम है, पति ने बताया कि कुछ नकदी भी साथ ले गई है, महिला बालिग है तो उसके मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, महिला की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.