इंदौर। मध्यप्रदेश के वकीलों को 15 अप्रैल से 3 माह तक काले कोर्ट से मुक्ति मिल सकेगी. इससे गर्मी में बेहाल हो रहे वकीलों को राहत मिलेगी. वकीलों के लिए हर साल गर्मी में यह निर्णय लिया जाता है ताकि उन्हें तेज गर्मी से राहत मिल सके. इंदौर बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव गोपाल कचोलिया के मुताबिक मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसल ने एक फरमान जारी किया है.
हाई कोर्ट के वकीलों को छूट नहीं : कचोलिया के मुताबिक बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों में काला कोर्ट की पोशाक पहनने की बाध्यता को शिथिल करते हुए 15 अप्रैल से 15 जुलाई तक इससे छूट दी है. इस दौरान वकीलों को सफेद शर्ट व काला सफेद धारिया या ग्रे कलर की पेंट पहनकर एडवोकेट बेड बांधकर अदालत में पैरवी करनी होगी. बार काउंसिल के इस निर्णय से प्रदेश के करीब एक लाख वकीलों को फायदा पहुंचेगा. हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के वक्त उन्हें यह ढील नहीं मिलेगी.
बेरहम गर्मी की लहर से फिलहाल राहत नहीं
इस बार अप्रैल में ही गर्मी के तेवर तीखे : इस बार गर्मी के तीखे तेवर अप्रैल के पहले हफ्ते में ही शुरू हो गए हैं. पिछले दिनों पारा 39 डिग्री के पार था और स्थिर था. मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि इस बार दिन का अधिकतम तापमान 10 अप्रैल के बाद 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाएगा लेकिन अब 40 डिग्री तक पहुंच गया है और दिन में खासी गर्मी है. इसका एक खास कारण राजस्थान से आ रही गर्म हवाएं भी हैं, जिसके चलते तापमान बढ़ा है. मौसम विभाग ने अब पारा 40 डिग्री या उसके पार ही रहने की बात कही है. यानी अभी अप्रैल का दूसरा हफ्ता चल रहा है और लोगों को अब लगातार भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. दिन और रात का तापमान तेजी से बढ़ रहा है. चूंकि दिन में गर्म हवाएं चल रही है. इसलिए गर्मी ज्यादा महसूस की जा रही है.
(Lawyers of Madhya Pradesh) ( Lawyers will free from black coat)