इंदौर: मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई के मामले में पैरवी करने इंदौर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने आयकर विभाग की इस कार्रवाई को निजता के अधिकार का उल्लंघन करार दिया है.
इसके साथ ही पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने राफेल समेत तमाम मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा मोदी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर राफेल मामले पर पर्दा नहीं डाल सकती, इस मामले में सरकार दोषी है जिसका जवाब उसे देना होगा.
सिब्बल ने कहा राफेल मामले से जुड़े सारे दस्तावेज सरकार के अधीन थे, जो फिर भी लीक हुए दस्तावेजों में जो गड़बड़ियां हुई है वह मामला भी सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में है ऐसे में सरकार इस मामले में लाख प्रयास कर लें, लेकिन राफेल मामले में सरकार का असली चेहरा उजागर होगा. उन्होंने इस मुद्दे पर हटने को लेकर कहां कांग्रेस इस मामले को छोड़ने वाली नहीं है मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा पहले से यहां दुगनी सीटें कांग्रेस जीतेगी. जिस का आंकड़ा 15 तक हो सकता है इस दौरान उन्होंने स्थानी कांग्रेस नेताओं से मध्य प्रदेश के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की. सिब्बल सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के आयकर छापे से जुड़े मामले की पैरवी करने इंदौर पहुंचे थे.