ETV Bharat / state

इंदौर: भू-माफिया ने पुलिसकर्मियों को लगाया चूना, प्लॉट की बुकिंग कराकर ठगे लाखों रुपए

इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में एक भूमाफिया ने पुलिसकर्मियों के साथ ही ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया. फिलहाल पुलिसकर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने भू माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Rau Police Station Indore
राउ थाना पुलिस इंदौर
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 9:37 PM IST

इंदौर। शहर में अपराधी वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में एक भूमाफिया ने पुलिसकर्मियों के साथ ही ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया. फिलहाल पुलिसकर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने भू माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. राउ थाना प्रभारी ने बताया कि प्रधान आरक्षक रूपलाल मोरे, एसआई कमल सिंह चौहान, सिपाही महेश गामड़ की शिकायत पर राजा बाबू नेमा, राजकुमार नेमा नेमी और केके अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.

पुलिसकर्मी से ठगी के बाद मामला दर्ज

पीड़ित आरक्षक ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने राजलक्ष्मी स्टेट के नाम से रंगवासा में वक्र कुंड टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड कॉलोनी काटी थी. आरोपियों ने सड़क पर केनोपी लगाकर प्लॉट की बुकिंग करवाई. जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग भी की गई. स्कीम में शुरुआती बुकिंग पर स्कूटर इनाम भी रखा गया था. वह इस लालच में आ गए और उन्होंने कॉलोनी में प्लॉट बुक कर दिया. काफी सालों बाद भी उन्हें ना ही प्लाट मिला ना हीं पैसा, वहीं पुलिस कर्मियों ने नकद ऑनलाइन चेक के जरिए लाखों रुपए प्लाट बुक करवा दिया.

आरोपियों ने इसके बदले उन्हें रसीद दे दी. फिर स्टांप पर लिखा पढ़ी कर दी. रजिस्ट्री का समय आया तो आरोपी बहाने बनाने लगे. कई दिनों तक टाल मटोल चलता रहा. जिसके बाद आखिर में पुलिसकर्मियों को शक हुआ कि वह आरोपियों के दफ्तर और घर पहुंचे. लेकिन वह नहीं मिले. पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने कई लोगों से रुपए ठगे हैं. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी भू माफिया की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस आरोपियों के कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द भू माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इंदौर। शहर में अपराधी वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में एक भूमाफिया ने पुलिसकर्मियों के साथ ही ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया. फिलहाल पुलिसकर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने भू माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. राउ थाना प्रभारी ने बताया कि प्रधान आरक्षक रूपलाल मोरे, एसआई कमल सिंह चौहान, सिपाही महेश गामड़ की शिकायत पर राजा बाबू नेमा, राजकुमार नेमा नेमी और केके अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.

पुलिसकर्मी से ठगी के बाद मामला दर्ज

पीड़ित आरक्षक ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने राजलक्ष्मी स्टेट के नाम से रंगवासा में वक्र कुंड टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड कॉलोनी काटी थी. आरोपियों ने सड़क पर केनोपी लगाकर प्लॉट की बुकिंग करवाई. जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग भी की गई. स्कीम में शुरुआती बुकिंग पर स्कूटर इनाम भी रखा गया था. वह इस लालच में आ गए और उन्होंने कॉलोनी में प्लॉट बुक कर दिया. काफी सालों बाद भी उन्हें ना ही प्लाट मिला ना हीं पैसा, वहीं पुलिस कर्मियों ने नकद ऑनलाइन चेक के जरिए लाखों रुपए प्लाट बुक करवा दिया.

आरोपियों ने इसके बदले उन्हें रसीद दे दी. फिर स्टांप पर लिखा पढ़ी कर दी. रजिस्ट्री का समय आया तो आरोपी बहाने बनाने लगे. कई दिनों तक टाल मटोल चलता रहा. जिसके बाद आखिर में पुलिसकर्मियों को शक हुआ कि वह आरोपियों के दफ्तर और घर पहुंचे. लेकिन वह नहीं मिले. पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने कई लोगों से रुपए ठगे हैं. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी भू माफिया की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस आरोपियों के कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द भू माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.