इंदौर। देपालपुर में स्थित डासरी ग्राम पंचायत में पहली बार गांव का मूक बधिर निवासी लालू सरपंच बनने जा रहा है. हाल ही में नवगठित पंचायत में आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की गई है, जिसमें गांव का एकमात्र आदिवासी नागरिक का सरपंच पद पर निर्वाचन तय माना जा रहा है.
इंदौर से 40 किलोमीटर दूर नवगठित पंचायत में रोटेशन पद्धति से आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की गई है. जिसके तहत पंचायत का सरपंच आदिवासी वर्ग से होगा, क्योंकि गांव में एक ही आदिवासी परिवार था जिसके 2 सदस्यों की मौत होने के बाद अकेला मूक बधिर लालू ही बचा है. ऐसे में इंदौर के आनंद मूक बधिर संस्थान की प्रेरणा से लालू ने सरपंच पद के चुनाव में उतरने का फैसला किया है.
शुरुआत से ही गांव में खेती किसानी के कारण सभी का परिचय लालू से है, जिससे लालू को सरपंच बनाने में ग्रामीणों को कोई आपत्ति नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि लालू देश का पहला ऐसा सरपंच होगा जो मूकबधिर होगा. वहीं इंदौर जिला प्रशासन ने भी आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद यहां पर मूक बधिर सरपंच के निर्वाचन की उम्मीद जताई है.