इंदौर। टेक्नोलॉजी के साथ बदमाश भी अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथियारों का प्रदर्शन कर लोगों में भय पैदा कर रहे हैं. शहर की एक लेडी डॉन जहां हथियारों के साथ ऐसी तस्वीरों में नजर आ रही है. वह प्रेमी के साथ शहर में रहगीरों से लूट की वारदातों को अंजाम दे रही थी. पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद प्रेमी के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रेमिका के हथियार के साथ वीडियो देखकर पुलिस अब लेडी डॉन की तलाश में है.
बदमाशों से 18 मोबाइल फोन बरामद : पकड़े गए आरोपी रोहित काला और सनी यादव से 18 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. वहीं एक दर्जन से भी अधिक मोबाइल की वारदातों का खुलासा किया गया है. आरोपी नशा और शौक पूरे करने के लिए घटनाओं को अंजाम देते थे. इन आरोपियों ने एमआईजी नोलखा, विजय नगर सहित कई इलाकों में राहगीरों से मारपीट कर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है.
दोनों कुख्यात अपराधी : दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं. उनके दो अन्य साथियों पर भी कई प्रकरण दर्ज हैं, जो फिलहाल जेल में हैं. आरोपियों के इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक का डाटा भी पुलिस खंगाल रही है. तहजीब काजी, थाना प्रभारी ने बताया कि ये बदमाश दो दिन पहले भी एक युवक के साथ मारपीट कर उसके मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए थे. उसी की शिकायत पर पुलिस ने करवाई की है. Lady don of Indore, Rob with lover in Indore, Two miscreants arrested