Ladli Behna Yojana Money Transfer: 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर शिवराज सरकार की गेम चेंजर कही जाने वाली लाडली बहना योजना को अमल में लाने की शुरुआत हो गई है. इंदौर में योजना के फार्म स्वीकृत होने के बाद शगुन का 1 रुपया खाते में आने के साथ ही कार्ड वितरण शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि नवंबर माह में होने जा रहे चुनावों के लिहाज से यह योजना शिवराज सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी. दरअसल, लाडली बहना योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार आज यानि 10 जून को प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख 6 हजार 145 बहनों के खाते में एक 1 हजार रुपए जमा कराने जा रही है, इसके लिए जबलपुर में 10 जून को मुख्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है.
हालांकि, सरकार ने एक क्लिक में यह राशि लाडली बहना के खातों में जमा कराने की तस्दीक के बतौर 1-1 रुपए जमा कराया है जो उनके खातों में पहुंच चुका है. इंदौर नगर निगम मेयर इन काउंसिल के सदस्य एवं जन कार्य विभाग के प्रभारी राजेंद्र राठौर बताते हैं कि "करीब 20 हजार करोड़ की इस योजना के फॉर्म डेढ़ महीने पहले भरे गए थे, जिसमें अब शगुन का 1 रुपए भी डाल दिया गया है. कार्ड पाकर महिलाएं खासी खुश हैं."
शिवराज के मास्टर स्ट्रोक की तैयारी: विधानसभा चुनावों को देखते हुए शिवराज सिंह ने मास्टर कार्ड खेला है, आधी आबादी को साधने के लिए हर महीने एक हजार रुपए देना का एलान किया और 10 तारीख को प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं के खाते में ये राशि डाली जाएगी. शिवराज का ये मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा है, माना जा रहा है कि इससे सूबे की आधी आबादी शिवराज सरकार के पक्ष में वोट कर सकती है.
महिलाओं को लुभाने में जुटा पक्ष और विपक्ष: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना की लांचिग 5 मार्च को थी, अब आज शाम 6 बजे शिवराज सिंह जबलपुर से महिलाओं के खाते में 1- 1 हजार रुपए डालेंगे. वहीं कांग्रेस ने इसकी काट में महिला सम्मान योजना की लांचिग की है, जिसमें कमलनाथ ने एलान किया है कि कांग्रेस की सरकार बनती है तो महिलाओं के खाते में 1500 रुपए और पांच सौ रुपए एक सिंलेडर देगें.
क्यों खाते में 1000 रुपये डाल रही सरकार: लाड़ली बहना योजना को महिलाओं तक पहुंचाने के लिए शिवराज सरकार का पूरा तंत्र मैदान में जुटा हुआ है, साथ ही संगठन भी इस काम में लगा हुआ है. बीजेपी जानती है कि अगर प्रदेश की आधी आबादी को लुभा लिया, तो सरकार बनने में कोई दिक्कत नही होगी. यही कारण है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं के खाते में 10 जून को 1000 रुपए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भेजेंगे.
बैंकों के चक्कर लगाने के लिए मजबूर महिलाएं: फिलहाल कई महिलाओं का KYC और DBT नहीं होने के कारण उन्हें बैंकों के चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा, बैंक के बाहर सैकड़ों महिलाएं कतार के रूप में खड़ी रहीं. कई महिलाओं के गोद में छोटे-छोटे बच्चे भी दिखे. बता दें कि शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं बैंक पहुंची, जहां बैंकों में दस्तावेज जमा करने के लिए उन्हें काफी जद्दोजहद करना पड़ा. इसके बावजूद भी कुछ ही महिलाओं को बैंकों से टोकन मिले, बाकी जो महिलाएं रह गईं उन्हें मजबूरी में वापस जाना पड़ा.