ETV Bharat / state

इंदौर पुलिस में तालमेल की कमी! सट्टेबाजी को लेकर हुई कार्रवाई पर दो आईजी रैंक के अधिकारी आमने-सामने

इंदौर में पुलिस अधिकारियों के बीच तालमेल की कमी नजर आ रही है. सट्टेबाजों को लेकर हुई कार्रवाई पर शहर के दो आईजी रैंक के अधिकारी आमने-सामने हैं. (clash between two IG rank officers)

clash between two IG rank officers
इंदौर पुलिस में तालमेल की कमी
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 10:49 PM IST

इंदौर। पुलिसिया कार्रवाई को लेकर शहर के दो सीनियर अधिकारी आमने-सामने हैं. दरअसल, क्राइम ब्रांच ने इंदौर के ग्रामीण थाना क्षेत्र में जुए के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. लेकिन जैसे ही यह सूचना वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची तो ग्रामीण आईजी और पुलिस कमिश्नर आमने-सामने हो गए और जिस टीम ने कार्रवाई की, उससे सवाल-जवाब हो गए. कार्रवाई को लेकर किसने निर्देश दिए थे, इसको लेकर नोटिस जारी कर जवाब भी मांग लिया गया है.

इंदौर पुलिस में तालमेल की कमी

सट्टेबाजी के खिलाफ हुई थी कार्रवाई
इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर और ग्रामीण आईजी के बीच तनातनी दिखाई दे रही है. सट्टा संचालित करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता रामजी शर्मा के घर इंदौर क्राइम ब्रांच की छापामारी के बाद रस्साकशी साफ नजर आ रही है. दरअसल शुक्रवार देर रात इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर मांगलिया चौकी के सामने स्थित मकान पर छापा मार 15 लोगों को सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मौके से ₹72000 और 14 मोबाइल जब्त किए थे.

सीनियर्स को नहीं दी जानकारी
क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई के बाद ग्रामीण एसपी ने इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई पर आपत्ति दर्ज कराई है. आपत्ति के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने नोटिस जारी कर छापा मारने वाली टीम से जवाब तलब किया है. दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच के टीआई नरेंद्र सिंह भदोरिया ने मुखबिर की सूचना पर अचानक शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में छापेमारी कर सट्टा संचालित करने वाले और सट्टा खेलने वाले आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया था. इस कार्रवाई की जानकारी टीआई ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं दी थी और ना ही ग्रामीण एसपी को इस पूरे मामले की जानकारी थी.

MP में ऐसे भरेगा सरकार का खजाना! सागर,मंडला के गेस्ट हाउस बिकाऊ, 125 टूरिस्ट स्पॉट भी लीज पर देने की तैयारी

आईजी रैंक के अधिकारी आमने-सामने
अचानक हुई कार्रवाई के बाद ग्रामीण एसपी की बौखलाहट भी साफ दिखाई दे रही है. दरअसल मांगलिया चौकी के सामने ही आरोपी सट्टेबाजी कर रहे थे, जिससे ग्रामीण एसपी की भी छवि धूमिल हुई है. वहीं सट्टा संचालित करने वालों से अगर चौकी के किसी भी पुलिसकर्मी की मिलीभगत सामने आई तो ग्रामीण एसपी कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. इस पूरे मामले में यह तो साफ हो गया ग्रामीण आईजी राकेश गुप्ता और इंदौर शहर कमिश्नर हरि नारायण मिश्र में तनातनी है. दो आईजी रैंक के अधिकारी जिस तरह से आमने-सामने हो गए हैं, इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

(clash between two IG rank officers) (Lack of coordination in Indore Police)

इंदौर। पुलिसिया कार्रवाई को लेकर शहर के दो सीनियर अधिकारी आमने-सामने हैं. दरअसल, क्राइम ब्रांच ने इंदौर के ग्रामीण थाना क्षेत्र में जुए के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. लेकिन जैसे ही यह सूचना वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची तो ग्रामीण आईजी और पुलिस कमिश्नर आमने-सामने हो गए और जिस टीम ने कार्रवाई की, उससे सवाल-जवाब हो गए. कार्रवाई को लेकर किसने निर्देश दिए थे, इसको लेकर नोटिस जारी कर जवाब भी मांग लिया गया है.

इंदौर पुलिस में तालमेल की कमी

सट्टेबाजी के खिलाफ हुई थी कार्रवाई
इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर और ग्रामीण आईजी के बीच तनातनी दिखाई दे रही है. सट्टा संचालित करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता रामजी शर्मा के घर इंदौर क्राइम ब्रांच की छापामारी के बाद रस्साकशी साफ नजर आ रही है. दरअसल शुक्रवार देर रात इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर मांगलिया चौकी के सामने स्थित मकान पर छापा मार 15 लोगों को सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मौके से ₹72000 और 14 मोबाइल जब्त किए थे.

सीनियर्स को नहीं दी जानकारी
क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई के बाद ग्रामीण एसपी ने इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई पर आपत्ति दर्ज कराई है. आपत्ति के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने नोटिस जारी कर छापा मारने वाली टीम से जवाब तलब किया है. दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच के टीआई नरेंद्र सिंह भदोरिया ने मुखबिर की सूचना पर अचानक शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में छापेमारी कर सट्टा संचालित करने वाले और सट्टा खेलने वाले आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया था. इस कार्रवाई की जानकारी टीआई ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं दी थी और ना ही ग्रामीण एसपी को इस पूरे मामले की जानकारी थी.

MP में ऐसे भरेगा सरकार का खजाना! सागर,मंडला के गेस्ट हाउस बिकाऊ, 125 टूरिस्ट स्पॉट भी लीज पर देने की तैयारी

आईजी रैंक के अधिकारी आमने-सामने
अचानक हुई कार्रवाई के बाद ग्रामीण एसपी की बौखलाहट भी साफ दिखाई दे रही है. दरअसल मांगलिया चौकी के सामने ही आरोपी सट्टेबाजी कर रहे थे, जिससे ग्रामीण एसपी की भी छवि धूमिल हुई है. वहीं सट्टा संचालित करने वालों से अगर चौकी के किसी भी पुलिसकर्मी की मिलीभगत सामने आई तो ग्रामीण एसपी कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. इस पूरे मामले में यह तो साफ हो गया ग्रामीण आईजी राकेश गुप्ता और इंदौर शहर कमिश्नर हरि नारायण मिश्र में तनातनी है. दो आईजी रैंक के अधिकारी जिस तरह से आमने-सामने हो गए हैं, इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

(clash between two IG rank officers) (Lack of coordination in Indore Police)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.