इंदौर। महू में सोमवार सुबह सेंट मेरी स्कूल के बाहर से छात्रा के अपहरण की खबर ने शहर में सनसनी फैला दी. मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस तत्काल हरकत में आई और जांच शुरू की. सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने मौके पर पहुंचे उन्होंने घटना की जानकारी ली.
अपहरण नहीं प्रेम प्रसंगा का मामला: पुलिस को जानकारी मिली की स्कूल की छात्रा का अपहरण हो गया है. जांच के दौरान सामने आया कि मामला छात्रा के अपहरण का नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का है. खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इंदौर हितिका वासल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कूली से बच्ची का अपहरण हो गया है. जांच के दौरान सामने आया कि स्कूली बच्ची का अपहरण नहीं हुआ है, बल्कि एक युवक द्वारा युवती को वैन में जबरन बैठाया गया है. जो प्रेम प्रसंग का मामला है. कुछ देर बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ा और उनसे पूछताछ कर रही है.
कुछ खबर यहां पढ़ें |
बात नहीं करने से नाराज था लड़का: पुलिस की पूछताछ के दौरान सामने आया कि दोनों के बीच पूर्व में प्रेम संबंध था, लेकिन कुछ दिनों से लड़की लड़के से बात नहीं कर रही थी. उनके बीच विवाद चल रहा था. जिसके बाद सोमवार को लड़का लड़की को अपने साथ जबरदस्ती ले गया. बाद में दोनों शहर के प्रशांति हॉस्पिटल चौराहे पर विवाद करते नजर आए. जिसके बाद लड़का और लड़की दोनों को थाने लाया गया. जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है. छात्रा ने बताया कि वह युवक से कुछ समय से बात नहीं कर रही है. जिसके बाद लड़के ने इस तरह काम किया है. पुलिस ने बताया दोनों ही बालिग हैं.