ETV Bharat / state

भक्तों के लिए खोला गया खजराना गणेश मंदिर, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होने पर ही मिलेगा प्रवेश - khajrana ganesh mandir photo

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर को बुधवार से फिर खोल दिया गया है. यहां वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाने पर ही भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही मंदिर प्रांगण में वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाया गया है.

khajrana ganesh temple open for vaccinated devotees
खजराना गणेश मंदिर के फिर खुले पट, वैक्सीनेटेड भक्तों को ही मिल रहा प्रवेश
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 8:13 PM IST

इंदौर। लोगों की आस्था को देखते हुए प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर को बुधवार से फिर भक्तों के लिए खोल दिया गया है. भक्तों को पहले की ही तरह दर्शन करने के लिए वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा. इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में वैक्सीनेशन की व्यवस्था भी की गई है.

दर्शन के लिए वैक्सीनेशन जरूरी

खजराना गणेश मंदिर प्रांगण में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. ताकि दर्शन करने आ रहे जिन श्रद्धालुओं का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें वैक्सीन लगाई जा सके. उसके बाद सर्टिफिकेट या मोबाइल पर मैसेज दिखाकर ही दर्शन का लाभ मिल सकेगा. यहां वैक्सीनेशन सेंटर पर मंदिर के प्रबंधन की तरफ से भी कई तरह की व्यवस्था की गई है.

खजराना गणेश मंदिर में वैक्सीनेटेड भक्तों को मिल रहा प्रवेश

वैक्सीन से पहले खिचड़ी का प्रसाद

मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि जो भी श्रद्धालु यहां पर आ रहे हैं, उन्हें वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाने के बाद मंदिर प्रांगण में प्रवेश दिया जा रहा है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि जिन लोगों को मंदिर में बने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लग रही है उन्हें पहले बटर खिचड़ी और केसरिया खिचड़ी का प्रसाद दिया जा रहा है. ताकि लोगों को खाली पेट वैक्सीन ना लगवाना पड़े. पुजारी ने बताया कि वैक्सीन सेंटर में सुबह से ही लोगों मे काफी उत्साह देखा जा रहा है. मंदिर परिसर में बने वैक्सीनेशन सेंटर में 350 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

Indore में नए जोड़े को मिला वैक्सीन का आशीर्वाद, खजराना गणेश मंदिर में लगा कोरोना का पहला टीका

बता दें, बुधवार को खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने के लिए देवास से नवविवाहित जोड़ा आया था. जब उन्होंने बताया कि उन्हें कोरोना का टीका नहीं लगा है तो नव विवाहित जोड़े को वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) में टीका लगाया गया. मौके पर मौजूद अधिकारी ने दोनों को सर्टिफिकेट प्रदान कर विवाह की बधाई दी.

इंदौर। लोगों की आस्था को देखते हुए प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर को बुधवार से फिर भक्तों के लिए खोल दिया गया है. भक्तों को पहले की ही तरह दर्शन करने के लिए वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा. इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में वैक्सीनेशन की व्यवस्था भी की गई है.

दर्शन के लिए वैक्सीनेशन जरूरी

खजराना गणेश मंदिर प्रांगण में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. ताकि दर्शन करने आ रहे जिन श्रद्धालुओं का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें वैक्सीन लगाई जा सके. उसके बाद सर्टिफिकेट या मोबाइल पर मैसेज दिखाकर ही दर्शन का लाभ मिल सकेगा. यहां वैक्सीनेशन सेंटर पर मंदिर के प्रबंधन की तरफ से भी कई तरह की व्यवस्था की गई है.

खजराना गणेश मंदिर में वैक्सीनेटेड भक्तों को मिल रहा प्रवेश

वैक्सीन से पहले खिचड़ी का प्रसाद

मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि जो भी श्रद्धालु यहां पर आ रहे हैं, उन्हें वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाने के बाद मंदिर प्रांगण में प्रवेश दिया जा रहा है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि जिन लोगों को मंदिर में बने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लग रही है उन्हें पहले बटर खिचड़ी और केसरिया खिचड़ी का प्रसाद दिया जा रहा है. ताकि लोगों को खाली पेट वैक्सीन ना लगवाना पड़े. पुजारी ने बताया कि वैक्सीन सेंटर में सुबह से ही लोगों मे काफी उत्साह देखा जा रहा है. मंदिर परिसर में बने वैक्सीनेशन सेंटर में 350 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

Indore में नए जोड़े को मिला वैक्सीन का आशीर्वाद, खजराना गणेश मंदिर में लगा कोरोना का पहला टीका

बता दें, बुधवार को खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने के लिए देवास से नवविवाहित जोड़ा आया था. जब उन्होंने बताया कि उन्हें कोरोना का टीका नहीं लगा है तो नव विवाहित जोड़े को वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) में टीका लगाया गया. मौके पर मौजूद अधिकारी ने दोनों को सर्टिफिकेट प्रदान कर विवाह की बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.