ETV Bharat / state

खजराना गणेश मंदिर में भगवान को पहनाई गई हिमाचल की ऊनी पोशाक - हिमाचल की ऊनी पोशाक

मध्यप्रदेश के मालवा में ठंड का असर दिखाई देने लगा है. इस ठंड का असर अब शहर के मंदिरों में भी नजर आ रहा है. मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भगवान को हिमाचल की ऊनी पोशाक पहनाई गई है. ठंड की दस्तक के साथ ही खजराना गणेश ने भी अब ऊनी कपड़े पहन लिए हैं.

Khajarana Ganesha worn himachal's woolen cloth
ठंड से बचाने के लिए भगवान गणेश को पहनाई गई हिमाचल की ऊनी पोशाक
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 12:53 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 1:36 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के मालवा में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. हर साल की तरह इस साल भी ठंड के दस्तक देते ही इंदौर के प्रसिद्ध मंदिर खजराना गणेश में भी भगवान को ऊनी कपड़े पहना दिए गए हैं. रात भर भगवान गणेश को ऊनी कपड़ों में रखा जाता है. खास बात तो यह है कि, ये ऊनी कपड़े हिमाचल की ऊनी पोशाक होती हैं. जिसे विशेष रूप से भगवान के लिए तैयार करवाया जाता है. यह उनी कपड़े रात्रि कालीन आरती के बाद पहनाकर प्रातःकाल की आरती के बाद उतार दिए जाते हैं.

ठंड से बचाने के लिए भगवान गणेश को पहनाई गई हिमाचल की ऊनी पोशाक

तापमान में जारी है गिरावट

इंदौर के तापमान में लगातार गिरावट जारी है. बुधवार को दिन का तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था. वहीं रात का तापमान 12.7 डिग्री तक जा पहुंचा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन भी मौसम इसी तरह का रहेगा. 7 दिसंबर के बाद से बादलों की आवाजाही शुरू होगी. इसके कारण तापमान में जरूर कुछ इजाफा हो सकता है और फिर 11 दिसंबर से गिरावट आना फिर से शुरू होगी.

हिमाचल प्रदेश से आती है पोशाक

भगवान गणेश की ऊनी पोशाक विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश से मंगवाई जाती है. हिमाचल प्रदेश के ऊनी पोशाक गर्म होती है. इस कारण वहां से इसे खासतौर पर खजराना गणेश मंदिर समिति द्वारा मंगाया जाता है. इसके बाद इंदौर के कारीगर उसे आकर्षक बनाने के लिए कारीगरी करते हैं. एक पोशाक की कीमत 5 हजार से 7 हजार तक की पड़ती है. जिसके लिए भक्तों को पहले से ही बुकिंग कराना होता है.

हर दिन बदलते हैं भगवान के ऊनी कपड़े

खजराना मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट के मुताबिक भगवान को रात्रि कालीन आरती के बाद ऊनी कपड़े पहनाए जाते हैं और प्रातःकाल की आरती के बाद ये कपड़े उतार दिए जाते हैं. इसके बाद भगवान गणेश की पोशाक हमेशा की तरह ही अन्य कपड़ों से बनी हुई होती है. पुजारी के मुताबिक शहर में लगातार पड़ रही ठंड रात में और बढ़ जाती है. इस कारण से इस पोशाक को रात के समय भगवान को पहनाया जाता है.

इंदौर। मध्यप्रदेश के मालवा में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. हर साल की तरह इस साल भी ठंड के दस्तक देते ही इंदौर के प्रसिद्ध मंदिर खजराना गणेश में भी भगवान को ऊनी कपड़े पहना दिए गए हैं. रात भर भगवान गणेश को ऊनी कपड़ों में रखा जाता है. खास बात तो यह है कि, ये ऊनी कपड़े हिमाचल की ऊनी पोशाक होती हैं. जिसे विशेष रूप से भगवान के लिए तैयार करवाया जाता है. यह उनी कपड़े रात्रि कालीन आरती के बाद पहनाकर प्रातःकाल की आरती के बाद उतार दिए जाते हैं.

ठंड से बचाने के लिए भगवान गणेश को पहनाई गई हिमाचल की ऊनी पोशाक

तापमान में जारी है गिरावट

इंदौर के तापमान में लगातार गिरावट जारी है. बुधवार को दिन का तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था. वहीं रात का तापमान 12.7 डिग्री तक जा पहुंचा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन भी मौसम इसी तरह का रहेगा. 7 दिसंबर के बाद से बादलों की आवाजाही शुरू होगी. इसके कारण तापमान में जरूर कुछ इजाफा हो सकता है और फिर 11 दिसंबर से गिरावट आना फिर से शुरू होगी.

हिमाचल प्रदेश से आती है पोशाक

भगवान गणेश की ऊनी पोशाक विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश से मंगवाई जाती है. हिमाचल प्रदेश के ऊनी पोशाक गर्म होती है. इस कारण वहां से इसे खासतौर पर खजराना गणेश मंदिर समिति द्वारा मंगाया जाता है. इसके बाद इंदौर के कारीगर उसे आकर्षक बनाने के लिए कारीगरी करते हैं. एक पोशाक की कीमत 5 हजार से 7 हजार तक की पड़ती है. जिसके लिए भक्तों को पहले से ही बुकिंग कराना होता है.

हर दिन बदलते हैं भगवान के ऊनी कपड़े

खजराना मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट के मुताबिक भगवान को रात्रि कालीन आरती के बाद ऊनी कपड़े पहनाए जाते हैं और प्रातःकाल की आरती के बाद ये कपड़े उतार दिए जाते हैं. इसके बाद भगवान गणेश की पोशाक हमेशा की तरह ही अन्य कपड़ों से बनी हुई होती है. पुजारी के मुताबिक शहर में लगातार पड़ रही ठंड रात में और बढ़ जाती है. इस कारण से इस पोशाक को रात के समय भगवान को पहनाया जाता है.

Last Updated : Dec 3, 2020, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.