ETV Bharat / state

इंदौर में होगा कत्थक का महाकुंभ, देशभर के कत्थक नृत्यकार देंगे प्रस्तुति - कत्थक उत्सव का आयोजन

इंदौर जिले में पहली बार कत्थक उत्सव का आयोजन होने जा रहा है 15, 16 और 17 जनवरी को अभय प्रशाल में आयोजित होने जा रहे कत्थक उत्सव में देशभर के अलग-अलग परंपरा के ख्याति प्राप्त कत्थक नृत्यकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

Kathak Mahakumbh will be held in Indore
इंदौर में होगा कत्थक का महाकुंभ
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 11:07 PM IST

इंदौर। जिले में पहली बार कत्थक उत्सव का आयोजन होने जा रहा है 15, 16 और 17 जनवरी को अभय प्रशाल में आयोजित होने जा रहे कत्थक उत्सव में देशभर के अलग-अलग परंपरा के ख्याति प्राप्त कत्थक नृत्यकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इस दौरान नृत्य की खासियत से युवाओं को रूबरू कराया जाएगा. भारत सरकार, लोक संस्कृति मंच और नाद योग नामक सांस्कृतिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिष्ठित समारोह में पहले दिन बनारस घराने के सौरभ गौरव मिश्रा अपनी युगल प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा मंजूषा राजेश जोरी जयपुर घराने के दुर्गेश गंगानी भी अपनी प्रस्तुति देंगे.

इंदौर में होगा कत्थक का महाकुंभ

गौरतलब है कि जयपुर घराने के पंडित राजेंद्र गंगानी के शिष्य जो तीर्थ सेंटर फॉर कत्थक डांस के निदेशक भी हैं. इसके अलावा गुरु निलंगी कलंत्री पंडित जय कृष्ण महाराज भी कत्थक प्रस्तुत करेंगे.

आयोजन के अंतिम दिन इंदौर की आशा अग्रवाल और नूपुर दुबे अपनी प्रस्तुति देंगी जो सुचित्रा हरमलकर की शिष्य हैं. संध्या कालीन सत्र में जयपुर घराने के गिरिराज भाटी तपन राय सुश्री मुद्रा बेंद्रे आदि के साथ बनारस घराने के मुख्य गुरु पंडित अशोक कृष्ण महाराज और पंडित जय कृष्ण महाराज की समुह प्रस्तुति होगी. कत्थक उत्सव के अंतिम अवसर के दौरान नृत्य विदुषी सितारा देवी की शिष्य डॉक्टर रागिनी मक्कड़ और ताल योगी पंडित सुरेश तलवलकर के साथ युगल प्रस्तुति देंगी. इस दौरान तीनों दिन इंदौर की नाद योग संस्था द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी.

इंदौर। जिले में पहली बार कत्थक उत्सव का आयोजन होने जा रहा है 15, 16 और 17 जनवरी को अभय प्रशाल में आयोजित होने जा रहे कत्थक उत्सव में देशभर के अलग-अलग परंपरा के ख्याति प्राप्त कत्थक नृत्यकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इस दौरान नृत्य की खासियत से युवाओं को रूबरू कराया जाएगा. भारत सरकार, लोक संस्कृति मंच और नाद योग नामक सांस्कृतिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिष्ठित समारोह में पहले दिन बनारस घराने के सौरभ गौरव मिश्रा अपनी युगल प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा मंजूषा राजेश जोरी जयपुर घराने के दुर्गेश गंगानी भी अपनी प्रस्तुति देंगे.

इंदौर में होगा कत्थक का महाकुंभ

गौरतलब है कि जयपुर घराने के पंडित राजेंद्र गंगानी के शिष्य जो तीर्थ सेंटर फॉर कत्थक डांस के निदेशक भी हैं. इसके अलावा गुरु निलंगी कलंत्री पंडित जय कृष्ण महाराज भी कत्थक प्रस्तुत करेंगे.

आयोजन के अंतिम दिन इंदौर की आशा अग्रवाल और नूपुर दुबे अपनी प्रस्तुति देंगी जो सुचित्रा हरमलकर की शिष्य हैं. संध्या कालीन सत्र में जयपुर घराने के गिरिराज भाटी तपन राय सुश्री मुद्रा बेंद्रे आदि के साथ बनारस घराने के मुख्य गुरु पंडित अशोक कृष्ण महाराज और पंडित जय कृष्ण महाराज की समुह प्रस्तुति होगी. कत्थक उत्सव के अंतिम अवसर के दौरान नृत्य विदुषी सितारा देवी की शिष्य डॉक्टर रागिनी मक्कड़ और ताल योगी पंडित सुरेश तलवलकर के साथ युगल प्रस्तुति देंगी. इस दौरान तीनों दिन इंदौर की नाद योग संस्था द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी.

Intro:देश में विलुप्त होने की कगार पर पहुंची पारंपरिक कत्थक नृत्य शैली को युवा पीढ़ी से रूबरू कराने के लिए इंदौर में पहली बार कत्थक उत्सव का आयोजन होने जा रहा है 15 16 और 17 जनवरी को अभय प्रशाल में आयोजित होने जा रहे कत्थक उत्सव में देशभर के अलग-अलग वंश परंपरा के ख्यात कत्थक नृत्य कार अपनी प्रस्तुति देंगे इस दौरान वह अपनी घराना परंपरा और नृत्य की खासियत से युवाओं को रूबरू कराएंगे भारत सरकार लोक संस्कृति मंच और नाद योग नामक सांस्कृतिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिष्ठित समारोह में पहले दिन बनारस घराने के सौरभ गौरव मिश्रा अपनी युगल प्रस्तुति देंगे इसके अलावा मंजूषा राजेश जोरी जयपुर घराने के दुर्गेश गंगानी भी अपनी प्रस्तुति देंगे


Body:कार्यक्रम के दूसरे दिन विद्या गौरी आकर और मुजफ्फर म***** की युगल प्रस्तुति होगी गौरतलब है मुजफ्फर जयपुर घराने के पंडित राजेंद्र गंगानी के शिष्य जो तीर्थ सेंटर फॉर कथक डांस के निदेशक भी हैं इसके अलावा गुरु निलंगी कलंत्री पंडित जय कृष्ण महाराज भी कत्थक प्रस्तुत करेंगे आयोजन के अंतिम दिन इंदौर की आशा अग्रवाल और नूपुर दुबे अपनी प्रस्तुति देंगी जो सुचित्रा हरमलकर की शिष्य है संध्या कालीन सत्र में जयपुर घराने के गिरिराज भाटी तपन राय सुश्री मुद्रा बेंद्रे आदि के साथ बनारस घराने के मुख्य गुरु पंडित अशोक कृष्ण महाराज और पंडित जय कृष्ण महाराज की समूह प्रस्तुति होगी इसके अलावा कत्थक उत्सव के अंतिम अवसर के दौरान नृत्य विदुषी सितारा देवी की शिष्य डॉक्टर रागिनी मक्कड़ और ताल योगी पंडित सुरेश तलवलकर के साथ युगल प्रस्तुति देंगी इस दौरान तीनों दिन इंदौर की नाद योग संस्था द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी


Conclusion:बाइट डॉक्टर रागिनी मक्कड़ ख्यात नृत्यांगना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.