इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते दिनों बर्ड फ्लू के मामला सामने आया था. शहर के रेसीडेंसी इलाके में कई कौए मृत पाए गए थे. मृत कौओं के सैंपलों की जांच में यह खुलासा हुआ कि ये सभी कौए बर्ड फ्लू के शिकार हुए हैं. जिस इलाके में कौए बर्ड फ्लू के कारण मृत पाए गए हैं, उसके तीन किलोमीटर के दायरे में शहर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय भी आता है. जिसके चलते अब यहां एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं.
किया जा रहा दवा का छिड़काव
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव ने बताया कि रेसीडेंसी इलाके में कौए मृत पाए जाने के बाद संग्रहालय में एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए गए हैं. जिसके तहत पक्षियों के पिंजरे के आसपास दवाइयों का छिड़काव कराया जा रहा है. साथ ही अलग-अलग पक्षियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
पढ़ें- ALERT: MP में बर्ड फ्लू की दस्तक, 7 जिलों पर मंडरा रहा संक्रमण का खतरा
जू के पक्षियों के भी लिए जा रहे हैं सैंपल
डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के पक्षियों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. यह सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यहां किसी भी पक्षी में बर्ड फ्लू का कोई संक्रमण तो नहीं है. जिससे किसी भी तरह की संक्रमण की स्थिति से पक्षी और पशुओं को बचाया जा सके.
![precautions for bird flu in indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10126274_1.jpg)
पढ़ें- इंदौर पहुंचा बर्ड फ्लू, अब तक 83 कौए मिले मृत
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में संक्रमण फैलने का है डर
जिले में वर्तमान में कौओं में बर्ड फ्लू पाया जा रहा है. कौआ फ्रीरेंज बर्ड की कैटेगरी में आता है. वहीं कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय सर्विलांस क्षेत्र में स्थित है, जिससे यहां संक्रमण के फैलने की ज्यादा उम्मीद जताई जा रही है. इसी के चलते यहां पर एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं.
गार्ड को किया गया तैनात
प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ उत्तम यादव ने बताया कि लगातार ऐतिहात के तौर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं. परिसर में कई गार्ड भी तैनात किए गए हैं, जिन्हें यह निर्देशित किया गया है कि परिसर के आसपास दिखने वाले कौओं को लगातार भगाया जाए. कोशिश की जा रही है कि फ्री रेंज पक्षी परिसर में प्रवेश न कर सकें, ताकि किसी भी तरह की संक्रमण की स्थिति न बने.