इंदौर। शहर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय देश भर में लगातार अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर रहा है. पूर्व में जहां घड़ियालों की संख्या को लेकर देशभर में इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय नंबर वन स्थान पर आया था. वहीं अब एक नवाचार को लेकर प्राणी संग्रहालय चर्चाओं में हैं.
इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एक नवाचार किया जा रहा है. जिसके माध्यम से जानवरों के स्वास्थ्य और उनके खाने का ध्यान एक ऐप के माध्यम से रखा जाएगा. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय इंदौर चिड़ियाघर में वर्तमान में टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए जानवरों पर निगरानी रखने का काम किया जा रहा है. इंदौर जू में एक एप तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से जानवरों के खाने से लेकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी केवल एक बटन दबाने पर प्राप्त हो सकती है. यह एप जानवरों के खाने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य उनके पिंजरे सहित अन्य जानकारियों को प्रबंधन तक पहुंचाने में कारगर साबित होगा.
इंदौर जू देशभर का एकमात्र ऐसा जू है, जहां ऐप के माध्यम से जानवरों को मैनेज करने का काम किया जा रहा है. अब तक यह काम किसी भी चिड़ियाघर में नहीं किया जा रहा है. इंदौर चिड़ियाघर में किए गए इस नवाचार को आने वाले दिनों में मॉडल के रूप में अन्य चिड़ियाघरों तक पहुंचा जाएगा, ताकि जानवरों का खासा ध्यान रखा जा सके. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार यह एप द डिजाइन इंस्टीट्यूट के छात्रों द्वारा तैयार किया गया है, जो चिड़ियाघर को निशुल्क उपलब्ध कराया गया ऐप में कई खासियत है, जिसकी मदद से जानवरों के रखरखाव और उसके स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए काफी हद तक मदद मिलेगी.