इंदौर। शहर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय 21 सितंबर से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए, इस जू में आम जनता को प्रवेश दिया जाएगा. हालांकि रविवार को जू में उमड़ने वाली भीड़ को रोकने के लिए प्राणी संग्रहालय को रविवार के दिन बंद रखने की योजना भी निगम ने बनाई है. जिससे कि कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन आसानी से करवाया जा सके.
इंदौर का वन्य प्राणी संग्रहालय लॉकडाउन लगने के पहले से ही बंद कर दिया गया था. जू में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए, इसे अभी तक नहीं खोला गया, लेकिन अब जब सभी आर्थिक गतिविधियां पूर्ण रूप से चालू हो चुकी हैं तो इंदौर के वन्य प्राणी संग्रहालय को भी खोले जाने की योजना नगर निगम ने बनाई है. वन्य प्राणी संग्रहालय में नगर निगम ने कोरोना वायरस की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए, प्रवेश की योजना बनाई है.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोग प्राणी संग्रहालय में घूम सकें, इसके लिए अधिकारी पूरी प्लानिंग कर रहे हैं और इसी के साथ 21 सितंबर से वन्य प्राणी संग्रहालय को खोले जाने की घोषणा भी कर दी गई है. हालांकि रविवार के दिन हजारों की संख्या में इंदौर प्राणी संग्रहालय में लोग पहुंचते थे, इसके लिए रविवार के दिन प्राणी संग्रहालय को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा.