ETV Bharat / state

किसान आंदोलन से 'सत्ता की राह' तलाशती मध्यप्रदेश कांग्रेस ! - congress tractor rally indore

भोपाल में कांग्रेस की रैली पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद रविवार को इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान ट्रैक्टर महारैली आयोजित की. इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए. उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर आरोप भी लगाए. साथ ही कमलनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसानों का समर्थन मांगा.

tractor rally
ट्रैक्टर महारैली
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:49 PM IST

इंदौर। किसानों के भरोसे सत्ता में आई कमलनाथ सरकार एक बार फिर किसान आंदोलन के जरिए 2023 में सत्ता वापसी की राह तलाश रही है. रविवार को इंदौर के देपालपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्रैक्टर महारैली का आयोजन किया. इस रैली के बहाने उन्होंने किसानों के सामने अपनी सरकार के समयकाल के जनकल्याणकारी काम गिनाए. साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि किसानों को तरक्की के रास्ते पर आने के लिए नगरीय निकाय पंचायत और आगामी विधानसभा चुनाव में सच्चाई का साथ देना होगा.

ट्रैक्टर महारैली का आयोजन

वापसी की तैयारी कर रही कांग्रेस

देशभर में जारी किसान आंदोलन के दौरान कांग्रेस एक बार फिर किसानों की मदद से सत्ता संघर्ष में जुड़ने को तैयार है. शनिवार को भोपाल में किसान आंदोलन के समर्थन में निकाली गई के दौरान हुए उग्र प्रदर्शन के बाद पार्टी अब किसानों के मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन खड़ा करना चाहती है. इसके पीछे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव भी है. लिहाजा कांग्रेस भोपाल और इंदौर के बाद तमाम जिलों में इस आंदोलन के जरिए किसानों का एक बार फिर समर्थन में लेकर 2023 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी की हर संभव कोशिश करने की तैयारी कर रही है.

राष्ट्रवाद के नाम पर युवा और किसानों से छलावा

रविवार को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब 2014 में सत्ता में आना था, तो उन्होंने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अब मोदी युवाओं की कोई बात नहीं करते. उन्होंने कहा पहले पाकिस्तान के नाम पर राष्ट्रवाद का प्रचार किया. अब अयोध्या मंदिर के लिए धन एकत्रीकरण के नाम पर कथित राष्ट्रवाद दर्शाया जा रहा है. कमलनाथ ने कहा मंदिर-मस्जिद निर्माण से युवाओं को रोजगार नहीं मिलने वाला है. इसके लिए आर्थिक गतिविधियां बढ़ानी होंगी.

पढ़ें- लाठीचार्ज से नाराज कमलनाथ, 1000 ट्रैक्टरों के साथ सड़क पर

शिवराज कर चुके 15 हजार झूठी घोषणाएं

कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सौदेबाजी कर सरकार बनाने वाले शिवराज सिंह चौहान का खाना झूठ बोले बिना हजम नहीं होता. उन्होंने कहा शिवराज सिंह चौहान एक्टिंग में माहिर है और एक्टिंग के जरिए ही वह जनता को धोखा देने में जुटे हैं. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में महिलाओं पर अपराध चरम पर है. बेरोजगारी बढ़ रही है लेकिन शिवराज सिंह चौहान को शराब से होने वाली आय की चिंता है.

निकाय चुनाव एकजुट होकर चलने का संदेश

कमलनाथ ने किसानों की ट्रैक्टर रैली में उमड़ी भीड़ और सभी कांग्रेस नेताओं के एक मंच पर रहने के दौरान स्पष्ट संकेत दिए कि पार्टी एकजुट होकर मैदान में उतरे तो नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.

कमलनाथ ने लगाए शिवराज सरकार पर आरोप

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के देपालपुर में किसानों की ट्रैक्टर महारैली आयोजित की जा रही है. इस रैली में शामिल होते हुए पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार के तीनों कृषि कानून काले कानून है. इसका प्रदेश भर में गांव-गांव में विरोध जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के यह तीनों कृषि कानून देश की तरक्की के साथ गांव की तरक्की रोककर उन्हें बर्बाद करने वाले काले कानून हैं. यह बात और है कि शिवराज सरकार किसानों और गरीबों की तरक्की रोकने के कानून को लेकर किसानों का दमन कर रही है.

शराब पर शिवराज सरकार का ध्यान

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि किसानों की आवाज दबाकर शिवराज सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ शराब पर है. फिलहाल प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है, महिला अत्याचारों में राज्य नंबर वन है. लेकिन शिवराज सरकार का ध्यान शराब और शराब के ठेकों पर लगा हुआ है. इसका विरोध कांग्रेस प्रदेश भर में जारी रखेगी.

इंदौर। किसानों के भरोसे सत्ता में आई कमलनाथ सरकार एक बार फिर किसान आंदोलन के जरिए 2023 में सत्ता वापसी की राह तलाश रही है. रविवार को इंदौर के देपालपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्रैक्टर महारैली का आयोजन किया. इस रैली के बहाने उन्होंने किसानों के सामने अपनी सरकार के समयकाल के जनकल्याणकारी काम गिनाए. साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि किसानों को तरक्की के रास्ते पर आने के लिए नगरीय निकाय पंचायत और आगामी विधानसभा चुनाव में सच्चाई का साथ देना होगा.

ट्रैक्टर महारैली का आयोजन

वापसी की तैयारी कर रही कांग्रेस

देशभर में जारी किसान आंदोलन के दौरान कांग्रेस एक बार फिर किसानों की मदद से सत्ता संघर्ष में जुड़ने को तैयार है. शनिवार को भोपाल में किसान आंदोलन के समर्थन में निकाली गई के दौरान हुए उग्र प्रदर्शन के बाद पार्टी अब किसानों के मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन खड़ा करना चाहती है. इसके पीछे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव भी है. लिहाजा कांग्रेस भोपाल और इंदौर के बाद तमाम जिलों में इस आंदोलन के जरिए किसानों का एक बार फिर समर्थन में लेकर 2023 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी की हर संभव कोशिश करने की तैयारी कर रही है.

राष्ट्रवाद के नाम पर युवा और किसानों से छलावा

रविवार को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब 2014 में सत्ता में आना था, तो उन्होंने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अब मोदी युवाओं की कोई बात नहीं करते. उन्होंने कहा पहले पाकिस्तान के नाम पर राष्ट्रवाद का प्रचार किया. अब अयोध्या मंदिर के लिए धन एकत्रीकरण के नाम पर कथित राष्ट्रवाद दर्शाया जा रहा है. कमलनाथ ने कहा मंदिर-मस्जिद निर्माण से युवाओं को रोजगार नहीं मिलने वाला है. इसके लिए आर्थिक गतिविधियां बढ़ानी होंगी.

पढ़ें- लाठीचार्ज से नाराज कमलनाथ, 1000 ट्रैक्टरों के साथ सड़क पर

शिवराज कर चुके 15 हजार झूठी घोषणाएं

कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सौदेबाजी कर सरकार बनाने वाले शिवराज सिंह चौहान का खाना झूठ बोले बिना हजम नहीं होता. उन्होंने कहा शिवराज सिंह चौहान एक्टिंग में माहिर है और एक्टिंग के जरिए ही वह जनता को धोखा देने में जुटे हैं. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में महिलाओं पर अपराध चरम पर है. बेरोजगारी बढ़ रही है लेकिन शिवराज सिंह चौहान को शराब से होने वाली आय की चिंता है.

निकाय चुनाव एकजुट होकर चलने का संदेश

कमलनाथ ने किसानों की ट्रैक्टर रैली में उमड़ी भीड़ और सभी कांग्रेस नेताओं के एक मंच पर रहने के दौरान स्पष्ट संकेत दिए कि पार्टी एकजुट होकर मैदान में उतरे तो नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.

कमलनाथ ने लगाए शिवराज सरकार पर आरोप

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के देपालपुर में किसानों की ट्रैक्टर महारैली आयोजित की जा रही है. इस रैली में शामिल होते हुए पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार के तीनों कृषि कानून काले कानून है. इसका प्रदेश भर में गांव-गांव में विरोध जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के यह तीनों कृषि कानून देश की तरक्की के साथ गांव की तरक्की रोककर उन्हें बर्बाद करने वाले काले कानून हैं. यह बात और है कि शिवराज सरकार किसानों और गरीबों की तरक्की रोकने के कानून को लेकर किसानों का दमन कर रही है.

शराब पर शिवराज सरकार का ध्यान

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि किसानों की आवाज दबाकर शिवराज सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ शराब पर है. फिलहाल प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है, महिला अत्याचारों में राज्य नंबर वन है. लेकिन शिवराज सरकार का ध्यान शराब और शराब के ठेकों पर लगा हुआ है. इसका विरोध कांग्रेस प्रदेश भर में जारी रखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.