इंदौर। प्रदेश की 27 सीट पर होने वाले उपचुनाव में सबसे ज्यादा हॉट सीट सांवेर विधानसभा की है. यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे खास समर्थक तुलसी सिलावट के सामने पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू मैदान में हैं. एक ओर जहां बीजेपी कई योजनाओं को लेकर चुनाव के मैदान में उतर रही है. तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी प्रचार अभियान का शंखनाद इसी विधानसभा से करने जा रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की रविवार को सांवेर के अर्जुन बड़ौदा में आमसभा होगी. जिसकी तैयारी में पीसीसी के तमाम बड़े पदाधिकारी और उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू लगे हुए हैं.
रविवार को अर्जुन बड़ौदा में कमलनाथ सभा को संबोधित करेंगे. चुनाव में करीब 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद है. वहीं कमलनाथ खेत में जाकर भी किसानों से सीधी बात कर सकते हैं. सांवेर विधानसभा में हो रही इस सभा का असर केवल सांवेर तक सीमित नहीं रहेगा. बल्कि हाटपिपलिया विधानसभा के मतदाता भी सभा में शामिल होंगे.
कांग्रेस पदाधिकारियों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की यह सभा चुनाव के पहले हो रही सबसे बड़ी सभा होगी. साथ ही कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन इस सभा में करवाने का प्रयास किया जाएगा. उपचुनाव की तारीख तो तय नहीं हुई है, लेकिन धीरे-धीरे राजनैतिक दल मैदान में उतर रहे हैं.