ETV Bharat / state

शहरों के विकास में नागरिकों की भागीदारी के लिए गठित हो एडवाइजरीः कमलनाथ

शहर के विकास के लिये 50 वर्ष के विजन डाक्युमेंट बनाने संबंधी कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह शहरों के विकास में नागरिकों की भागीदारी रहेगी.

कमलनाथ, सीएम, एमपी
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 10:15 PM IST

इंदौर। अब शहरों के विकास के लिए तैयार होने वाली विकास योजना में नागरिकों की भी भागीदारी होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नगरीय प्रशासन विभाग को जरूरी निर्देश दिए हैं. सीएम कमलनाथ ने नगरीय प्रशासन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मास्टर प्लान तैयार करने के पहले संबंधित शहर की एडवाइजरी गठित की जाए.

शहरों के विकास पर कमलनाथ का बयान

सीएम कमलनाथ अभ्यास मंडल द्वारा आयोजित शहर विकास के लिये 50 वर्ष के विजन डाक्युमेंट बनाने के संबंध में आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि शहरों के विकास के लिये गंभीर चिंतन होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने इंदौर को मेट्रो पॉलिटीन सिटी के रूप में विकसित करने की बात भी कही है.

सीएम कमलनाथ ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के भौतिक विस्तार होने पर जनसंख्या एवं आवश्यकता के अनुरूप अधोसंरचना का विकास भी करना होगा. कमलनाथ ने कहा कि शहरी क्षेत्रों का सतत संतुलित एवं समेकित विकास राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है. हालांकि शहरीकरण का प्रबंधन बड़ी चुनौती है. इस चुनौती का सामना सामुहिक प्रयासों एवं समन्वित कार्ययोजना के माध्यम से हो सकता है.

इंदौर। अब शहरों के विकास के लिए तैयार होने वाली विकास योजना में नागरिकों की भी भागीदारी होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नगरीय प्रशासन विभाग को जरूरी निर्देश दिए हैं. सीएम कमलनाथ ने नगरीय प्रशासन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मास्टर प्लान तैयार करने के पहले संबंधित शहर की एडवाइजरी गठित की जाए.

शहरों के विकास पर कमलनाथ का बयान

सीएम कमलनाथ अभ्यास मंडल द्वारा आयोजित शहर विकास के लिये 50 वर्ष के विजन डाक्युमेंट बनाने के संबंध में आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि शहरों के विकास के लिये गंभीर चिंतन होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने इंदौर को मेट्रो पॉलिटीन सिटी के रूप में विकसित करने की बात भी कही है.

सीएम कमलनाथ ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के भौतिक विस्तार होने पर जनसंख्या एवं आवश्यकता के अनुरूप अधोसंरचना का विकास भी करना होगा. कमलनाथ ने कहा कि शहरी क्षेत्रों का सतत संतुलित एवं समेकित विकास राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है. हालांकि शहरीकरण का प्रबंधन बड़ी चुनौती है. इस चुनौती का सामना सामुहिक प्रयासों एवं समन्वित कार्ययोजना के माध्यम से हो सकता है.

Intro:अब प्रदेश के शहरों के विकास के लिए तैयार होने वाली विकास योजना में शहर के नागरिकों की भी भागीदारी होगी, इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मास्टर प्लान तैयार करने के लिए संबंधित शहर की एडवाइजरी के गठन करने के निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग को दिए हैं। आज इंदौर में अभ्यास मंडल द्वारा आयोजित इंदौर के विकास के लिये 50 वर्ष के विजन डाक्युमेंट बनाने के संबंध में आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में उन्होने नगरीय प्रशासन विभाग को उक्त आशय के निर्देश दिए


Body:कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि शहरों के विकास के लिये गंभीर चिंतन होना चाहिए। शहरों के विकास का कार्य नये नजरिया से किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस मान से शहरीकरण हो रहा है, उसके हिसाब से शहरी सीमाओं का विस्तार भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे कई समस्याओं से निजात मिल सकती है। उन्होंने इंदौर को मेट्रो पॉलिटीन सिटी के रूप में विकसित करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जहाँ शहरी क्षेत्रों का भौतिक विस्तार होगा तो वहाँ जनसंख्या एवं आवश्यकता के अनुरूप अधोसंरचना का विकास भी करना होगा। कमलनाथ ने कहा कि शहरी क्षेत्रों का सतत्, संतुलित एवं समेकित विकास राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है हालांकि शहरीकरण का प्रबंधन बड़ी चुनौती है। इस चुनौती का सामना सामुहिक प्रयासों एवं समन्वित कार्ययोजना के माध्यम से हो सकता है। शहरीकरण की चुनौती से निपटने के लिये शहरी बुनियादी सुविधाओं तथा संसाधनों के सुधार तथा विस्तार हेतु समग्र दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है।
इस अवसर पर प्रदेश के गृह मंत्री तथा इंदौर जिले के प्रभारी श्री बाला बच्चन, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, श्रीमती शोभा ओझा तथा अभ्यास मंडल के रामेश्वर गुप्ता और मुकुंद कुलकर्णी भी विशेष रूप से मौजूद थे। Conclusion:एक्सटेंशन कमलनाथ मुख्यमंत्री मप्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.