ETV Bharat / state

Kamalnath to ETV BHARAT : कमलनाथ बोले- चुनाव नजदीक आते ही सीएम शिवराज को याद आ जाते हैं किसान

पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि शिवराज सरकार पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव को देखकर किसानों को याद कर रही है. ETV भारत से विशेष बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि किसानों का कर्जा हमारी सरकार ने माफ किया था. ये सरकार सिर्फ नौटंकी करती है. (Kamalnath target to CM Shivraj) (CM Shivraj remembe farmers in elections) (Shivraj government makes false announcements)

CM Shivraj remembe farmers in elections
शिवराज सरकार पर कमलनाथ का निशाना
author img

By

Published : May 24, 2022, 2:03 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के वक्त ही उन्हें किसान याद आते हैं. भाजपा सरकार द्वारा किसानों के ऋण माफ करने को लेकर कमलनाथ ने कहा कि ये सब झूठे वादे हैं. ये सरकार जब चुनाव देखती है तो झूठे वादे और नौटंकी करने लगती है.

शिवराज सरकार पर कमलनाथ का निशाना

शिवराज सरकार झूठी घोषणाएं करती है : ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे और भूमिहीन किसानों - श्रमिकों का साहूकारों से लिए हुए ऋण सरकार माफ करने जा रही है, इस सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही शिवराज को याद आ जाते हैं किसान. यह सब झूठे वादे हैं. बता दें कि पंचायत चुनाव से पहले छोटे किसानों को सरकार राहत देने जा रही है. कमलनाथ ने कहा कि ये सरकार सिर्फ झूठी घोषणाएं करती है.

KP yadav Sisodiya controversy: जीतू पटवारी का बड़ा बयान, राजनीतिक अप्राकृतिक कृत्य करने वाले अपराधियों का असर

हमने किया था किसानों का कर्ज माफ : कमलनाथ : कर्ज माफी पर शिवराज कैबिनेट में मुहर लग सकती है. ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे और भूमिहीन किसान श्रमिकों द्वारा 15 अगस्त 2020 तक साहूकारों से लिया गया ऋण सरकार माफ करने जा रही है. शिवराज सरकार के इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमने भी किसानों का दो लाख का किया कर्जा माफ किया था.

(Kamalnath target to CM Shivraj) (CM Shivraj remembe farmers in elections) (Shivraj government makes false announcements)

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के वक्त ही उन्हें किसान याद आते हैं. भाजपा सरकार द्वारा किसानों के ऋण माफ करने को लेकर कमलनाथ ने कहा कि ये सब झूठे वादे हैं. ये सरकार जब चुनाव देखती है तो झूठे वादे और नौटंकी करने लगती है.

शिवराज सरकार पर कमलनाथ का निशाना

शिवराज सरकार झूठी घोषणाएं करती है : ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे और भूमिहीन किसानों - श्रमिकों का साहूकारों से लिए हुए ऋण सरकार माफ करने जा रही है, इस सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही शिवराज को याद आ जाते हैं किसान. यह सब झूठे वादे हैं. बता दें कि पंचायत चुनाव से पहले छोटे किसानों को सरकार राहत देने जा रही है. कमलनाथ ने कहा कि ये सरकार सिर्फ झूठी घोषणाएं करती है.

KP yadav Sisodiya controversy: जीतू पटवारी का बड़ा बयान, राजनीतिक अप्राकृतिक कृत्य करने वाले अपराधियों का असर

हमने किया था किसानों का कर्ज माफ : कमलनाथ : कर्ज माफी पर शिवराज कैबिनेट में मुहर लग सकती है. ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे और भूमिहीन किसान श्रमिकों द्वारा 15 अगस्त 2020 तक साहूकारों से लिया गया ऋण सरकार माफ करने जा रही है. शिवराज सरकार के इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमने भी किसानों का दो लाख का किया कर्जा माफ किया था.

(Kamalnath target to CM Shivraj) (CM Shivraj remembe farmers in elections) (Shivraj government makes false announcements)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.