छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के वक्त ही उन्हें किसान याद आते हैं. भाजपा सरकार द्वारा किसानों के ऋण माफ करने को लेकर कमलनाथ ने कहा कि ये सब झूठे वादे हैं. ये सरकार जब चुनाव देखती है तो झूठे वादे और नौटंकी करने लगती है.
शिवराज सरकार झूठी घोषणाएं करती है : ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे और भूमिहीन किसानों - श्रमिकों का साहूकारों से लिए हुए ऋण सरकार माफ करने जा रही है, इस सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही शिवराज को याद आ जाते हैं किसान. यह सब झूठे वादे हैं. बता दें कि पंचायत चुनाव से पहले छोटे किसानों को सरकार राहत देने जा रही है. कमलनाथ ने कहा कि ये सरकार सिर्फ झूठी घोषणाएं करती है.
हमने किया था किसानों का कर्ज माफ : कमलनाथ : कर्ज माफी पर शिवराज कैबिनेट में मुहर लग सकती है. ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे और भूमिहीन किसान श्रमिकों द्वारा 15 अगस्त 2020 तक साहूकारों से लिया गया ऋण सरकार माफ करने जा रही है. शिवराज सरकार के इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमने भी किसानों का दो लाख का किया कर्जा माफ किया था.
(Kamalnath target to CM Shivraj) (CM Shivraj remembe farmers in elections) (Shivraj government makes false announcements)