इंदौर। शहर के बाणगंगा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी के समर्थन में शिवराज सिंह चौहान ने सभा को सम्बोधित किया. सभा के दौरान कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ और राहुल गांधी की टीम ने मिलकर चार महीने में मध्यप्रदेश का बंटाधार कर दिया.
शिवराज सिंह चौहान ने सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चार महीने में ही मेरे पूरे प्रदेश को तबाह कर दिया. गरीबों के लिए चलाई कई योजना बंद कर दी. कमलनाथ, राहुल गांधी और उनकी पूरी कम्पनी ने प्रदेश का बंटाधार कर दिया.
वहीं पश्चिम बंगाल में हुई घटना की शिवराज सिंह चौहान ने निंदा की और कहा की बंगाल में ममता बनर्जी के पाव के नीचे की जमीन खिसक गई है. टीएमसी के गुंडे वहां पर आगजनी कर रहे हैं और ममता बनर्जी वहां पर गुंडों का सहारा लेकर सरकार बनाना चाहती है. लेकिन यह विवाद ममता बनर्जी सरकार के कफन की आखरी कील साबित होगी.