इंदौर। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आ गया है. इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बॉलीवुड पर निशाना साधा है. बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन को कैलाश विजयवर्गीय ने बेहद शर्मनाक बताया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह समाज को गलत दिशा दे रहा है.
ड्रग मामले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के फंसने को लेकर उठ रहे सवाल पर कहा कि दीपिका को एजेंसियों ने पकड़ा है. इससे दीपिका के जेएनयू जाने और चैट का कोई लेना-देना नहीं है. बहुत सारे लोग जेएनयू गए हैं, लेकिन उन्हें तो नहीं पकड़ा गया.
एनडीए से शिरोमणि अकाली दल के अलग होने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की छोटे दल के जाने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन फिर भी अकाली दल पुराना साथी है और उसे हमारे साथ में रहना चाहिए. कृषि बिल को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह बिल किसानों के हित में है, जिसे देश की जनता समझेगी. लिहाजा जिस तरह सीएए को लेकर देश में अशांति फैलाकर गुमराह करने की कोशिश की थी, इसी तरह कृषि बिल को लेकर भी विपक्ष वही कर रहा है.
वहीं संजय राउत और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि राजनीति में यह चलता रहता है, हम लोग भी दिग्विजय सिंह से मिलते रहते हैं. हमेशा इसे ऐसे ही नहीं लेना चाहिए.