इंदौर। कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर प्रदेश में चल रही बयानबाजियों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. केंद्रीय मंत्री और विधायक के बाद अब बीजेपी के नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी कांग्रेसी ऐसा राष्ट्र विरोधी घोषणा पत्र लेकर जनता के बीच जाता है उसके साथ बदसलूकी करना चाहिए.
इंदौर में बीजेपी के नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा ने कहा है कि जो कांग्रेस आतंकवादियों के खिलाफ धारा 124 ए हटाने और धारा 370 को नहीं छेड़ने जैसी बातें घोषणा पत्र में जारी करे. ऐसी कांग्रेस जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की नहीं हो सकती.
गोपीकृष्ण नेमा ने कहा कि आतंकवादियों का समर्थन करने वाली ऐसी कांग्रेस को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए. उन्होंने कहा देश की जनता में राष्ट्रवाद है और ऐसे में जो कांग्रेसी इस घोषणा पत्र को लेकर जन-जन तक पहुंचेंगे उन्हें जनता द्वारा सबक सिखाना चाहिए.