इंदौर। बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर के सांवरे पहुंचे. जहां उन्होनें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी करने पर पलटवार किया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि यह कांग्रेस का सिद्धांत हैं और यही सोच कांग्रेस की है. सिंधिया ने कहा कि वे महिलाओं के प्रति सम्मान करते हैं और मध्य प्रदेश की एक महिला को अपने मान सम्मान के लिए ऊपर उठकर ऐसे पुरुषों को सबक सिखाना चाहिए. साथ ही सिंधिया ने कहा कि ऐसे दलों को सबक सिखाना हमारा दायित्व और धर्म बनता है.
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शास्त्रों में लिखा है कि जहां महिलाओं का सम्मान होता है, वहां देवता विराजित होते हैं और कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं हो सकता. कांग्रेस पार्टी पहले एक राजनीतिक पार्टी हुआ करती थी, लेकिन अब एक ज्योतिषी के पार्टी हो गई है हर कोई प्रदेश में मिलने वाली सीटों के बारे में आंकड़े बता रहा है. सभा को संबोधित करने के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच पर कुर्सी छोड़कर नीचे बैठ गए और कई बार मंच से मास्क पहनने के लिए लोगों को इशारा भी करते रहे.
पढ़ें : डबरा में पूर्व सीएम कमलनाथ की फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी पर की अभद्र टिप्पणी
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 महीने की सरकार में विकास और प्रगति की लकीर छोड़ भ्रष्टाचार की एक लंबी लकीर खींच डाली. वल्लभ भवन में ट्रांसफर कराने के लिए बोलियां लगाई जाती थीं. अधिकारियों के ट्रांसफर कराने के रेट तय किए जाते थे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की जोड़ी ने मिलकर पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार किया और ऐसी राजनीतिक जोड़ी राजनीति में नहीं फिल्मी जगत में होना चाहिए. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है.