इंदौर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें वर्ष 2020 के दौरान भाजपा में गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कमी खलती है, क्योंकि उनके कांग्रेस में होने से कांग्रेस को लाभ था. गौरतलब है कि सिंधिया की सरपरस्ती में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के विधानसभा से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने के कारण तत्कालीन कमलनाथ सरकार का 20 मार्च 2020 को पतन हो गया था, इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा 23 मार्च 2020 को सूबे की सत्ता में लौट आई थी.
कांग्रेस को खली सिंधिया की कमी: लक्ष्मण सिंह कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं और वह मध्यप्रदेश के गुना जिले के चाचौड़ा क्षेत्र से पार्टी के विधायक हैं. लक्ष्मण सिंह ने इंदौर में संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, "मुझे तो सिंधिया की कमी खलती है, क्योंकि उनके होने से कांग्रेस को लाभ था. इसमें कोई शक की बात नहीं है कि सिंधिया में क्षमता है और वह बड़े अच्छे वक्ता हैं."
कांग्रेस में आना चाहते हैं भाजपा के कई नेता: लक्ष्मण सिंह ने दावा किया कि "अब भाजपा के सैकड़ों नेता कांग्रेस में आना चाहते हैं, क्योंकि वे अपनी पार्टी से नाराज हैं और उन्हें पता है कि इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की सरकार बन रही है."
द केरल स्टोरी को लेकर लक्ष्मण सिंह का बयान: फिल्म "द केरल स्टोरी" में लोगों को कथित रूप से बरगलाकर उनका धर्म बदलने की बात दिखाए जाने पर सिंह ने कहा, "मैंने यह फिल्म नहीं देखी है, इसलिए मैं नहीं कह सकता कि इसमें कितनी सच्चाई बताई गई है. लेकिन मैंने 1975 में केरल में चाय की एक कम्पनी में नौकरी की है, हम सुनते थे कि ये घटनाएं (अनुचित तरीके से धर्मांतरण) वहां होती हैं और चाय के बागान के कई परिवार इसके शिकार हुए हैं."
- PTI इनपुट