ETV Bharat / state

रिमांड खत्म होने पर जीतू सोनी को कोर्ट ने भेजा जेल, सुरक्षा के मद्देनजर स्पेशल सेल में रखा जाएगा आरोपी

मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी को पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार किया था. पिछले 15 दिनों से लगातार उसे विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस पूछताछ कर रही थी. शुक्रवार को उसे एक बार फिर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, लेकिन किसी भी पुलिस ने उसका रिमांड नहीं मांगा, तो उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया है.

jitu-soni-sent-to-jail-after-remand-ends
रिमांड खत्म होने के बाद जीतू सोनी को कोर्ट ने भेजा जेल
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 2:20 AM IST

इंदौर। मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी से पिछले 15 दिनों से इंदौर की विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस विभिन्न मामलों में पूछताछ कर रही है. बता दें सबसे पहले उससे महिला थाने में पूछताछ की गई. महिला थाने में महाराष्ट्र की एक महिला ने आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेल के साथ ही दुष्कर्म की शिकायत की थी. इसके बाद पलासिया, एमआईजी, विजय नगर, खजराना व दूसरे थानों की पुलिस ने भी आरोपी से बारी-बारी से पूछताछ की है.

जीतू सोनी को कोर्ट ने भेजा जेल

तुकोगंज पुलिस ने भी आरोपी जीतू सोनी से धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में पूछताछ की. इसके बाद उसका रिमांड विजय नगर पुलिस ने लिया. विजय नगर में भी धोखाधड़ी से संबंधित पूछताछ की, इस दौरान पुलिस को उसने कई अहम जानकारियां दी. वहीं रिमांड खत्म होने के बाद विजय नगर पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. शुक्रवार शाम 4:00 बजे उसे कोर्ट ने इंदौर की सेंट्रल जेल भेज दिया है.

जेल में आमद देते ही उसे बंदियों की तरह जमीन पर बैठा दिया गया और उसकी जांच पड़ताल की गई. वहीं जेल अधीक्षक का भी कहना है कि जीतू सोनी इंदौर का मोस्ट वांटेड आरोपी है. लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से उसे अन्य कैदियों से अलग रखा जाएगा, जेल के अंदर उसकी हर गतिविधि पर भी नजर रखी जाएगी.

बता दें जीतू सोनी से इंदौर की कई और पुलिस भी आने वाले समय में पूछताछ कर सकती है, लेकिन त्योहारों के चलते एहतियात के तौर पर उसका अन्य थाना क्षेत्रों की पुलिस ने रिमांड नहीं मांगा, लेकिन जैसे ही त्यौहार खत्म होंगे उसे अन्य थानों की पुलिस कोर्ट के समक्ष गुहार लगाकर रिमांड मांगेगी. बता दें जीतू सोनी पर इंदौर में 64 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिनमें से आधे में भी अभी उससे पूछताछ नहीं हुई है.

इंदौर। मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी से पिछले 15 दिनों से इंदौर की विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस विभिन्न मामलों में पूछताछ कर रही है. बता दें सबसे पहले उससे महिला थाने में पूछताछ की गई. महिला थाने में महाराष्ट्र की एक महिला ने आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेल के साथ ही दुष्कर्म की शिकायत की थी. इसके बाद पलासिया, एमआईजी, विजय नगर, खजराना व दूसरे थानों की पुलिस ने भी आरोपी से बारी-बारी से पूछताछ की है.

जीतू सोनी को कोर्ट ने भेजा जेल

तुकोगंज पुलिस ने भी आरोपी जीतू सोनी से धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में पूछताछ की. इसके बाद उसका रिमांड विजय नगर पुलिस ने लिया. विजय नगर में भी धोखाधड़ी से संबंधित पूछताछ की, इस दौरान पुलिस को उसने कई अहम जानकारियां दी. वहीं रिमांड खत्म होने के बाद विजय नगर पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. शुक्रवार शाम 4:00 बजे उसे कोर्ट ने इंदौर की सेंट्रल जेल भेज दिया है.

जेल में आमद देते ही उसे बंदियों की तरह जमीन पर बैठा दिया गया और उसकी जांच पड़ताल की गई. वहीं जेल अधीक्षक का भी कहना है कि जीतू सोनी इंदौर का मोस्ट वांटेड आरोपी है. लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से उसे अन्य कैदियों से अलग रखा जाएगा, जेल के अंदर उसकी हर गतिविधि पर भी नजर रखी जाएगी.

बता दें जीतू सोनी से इंदौर की कई और पुलिस भी आने वाले समय में पूछताछ कर सकती है, लेकिन त्योहारों के चलते एहतियात के तौर पर उसका अन्य थाना क्षेत्रों की पुलिस ने रिमांड नहीं मांगा, लेकिन जैसे ही त्यौहार खत्म होंगे उसे अन्य थानों की पुलिस कोर्ट के समक्ष गुहार लगाकर रिमांड मांगेगी. बता दें जीतू सोनी पर इंदौर में 64 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिनमें से आधे में भी अभी उससे पूछताछ नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.