इंदौर। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी के बोल आज फिर बिगड़ गए. उन्होंने एक के बाद एक भाजपा में जाने वाले विधायकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनको बातों से समझाना चाहिए, जो बातों से नहीं माने तो उनके लिए लातों का भी उपयोग करना चाहिए. जीतू पटवारी आज निगम द्वारा की जा रही ज्यादती के विरोध में सुबह रेसीडेंसी कोठी में कलेक्टर मनीष सिंह से मिलने पहुंचे थे. उनके साथ नगर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और विधायक विशाल पटेल भी थे. जीतू पटवारी ने बिना नाम लिए कहा कि इनको पहले बातों से समझाओ और फिर जैसी कहावत है वैसा करो.
इसके साथ-साथ पटवारी ने निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि सांसद और मंत्री घोड़े पर बैठ जाते हैं, लेकिन प्रशासन उन पर एफआईआर दर्ज नहीं करता है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोकतांत्रिक तरीके से लोगों के साथ खड़े हैं.
ऐसे नीतिगत फैसले लिया जाना चाहिए, जिसमें नागरिकों की सुविधा हो. अगर सरकार तानाशाही और हठधर्मिता पर है तो विपक्ष का धर्म है कि हम भी लठ हाथ में ले लेंगे. उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर शहर में ऑड ईवन की तरह वाहन चलाने की बात भी कही.