इंदौर। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद कांग्रेस जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने अपना वीडियो वायरल कर प्रियंका गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को रोकने के लिए तानाशाही रवैया अपनाया गया.
मंत्री जीतू पटवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है. वीडियो में जीतू पटवारी ने देश के हर कांग्रेस नेता से अनुरोध किया है कि किसी निर्देश और अनुमति के बिना मिले ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार को जनता तक पहुंचाये और उनके साथ हुई तानाशाही के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता विरोध कर ये बताये कि तानाशाही लोकतंत्र में किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस नेता लोकतंत्र में हर परिस्थिति में सकारात्मक सोच के साथ आंदोलन के रूप में काम करें. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के साथ हुए व्यवहार के खिलाफ अब अब कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ताओं को मैदान में उतरकर बताना होगा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र में तानाशाही रवैया को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी.
गौरतलब है कि यूपा के सोनभद्र में हुए नरसंहार के मृतकों के परिजनों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को रास्ते में रोक लिया गया था. इसके विरोध में प्रियंका गांधी मिर्जापुर में ही धरने पर बैठ गई. धरने पर बैठने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. जिसके बाद उनके समर्थकों द्वारा यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.