इंदौर। शारदा चिटफंड घोटाले के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने मोदी सरकार को को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि जिस वक्त लोगों के पैसे डूबे, उस वक्त मोदी सरकार क्या मंजीरे बजा रही थी. उस समय केंद्र सरकार ने क्यों पहल नहीं की. अब जब चुनाव नजदीक है, तो उसका फायदा लेने के लिये बयानबाजी की जा रही है.
जीतू पटवारी ने कहा कि शारदा चिटफंड घोटाले में जितनी जिम्मेदार ममता सरकार है, उतनी ही मोदी सरकार भी है. जीतू पटवारी जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में शिरकत करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने शारदा चिटफंड घोटाला मामले में केंद्र सरकार को घेरते हुये कहा कि अब आचार संहिता लगने में मात्र 20 दिन बचे हैं, तो मोदी सरकार और पूरी भाजपा को चिटफंड घोटाला याद आ रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भोपाल में प्रस्तावित सभा की जानकारी जीतू पटवारी ने दी. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का भला नहीं होगा, तब तक देश का भला नहीं हो सकता, लेकिन मोदी सरकार ने उस दौरान इस बात का मजाक उड़ाया था. सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की बातें की थीं. अब राहुल किसानों का कर्ज माफ करवा रहे हैं, तो पूरी भाजपा और केंद्र सरकार को आपत्ति हो रही है. जीतू पटवारी ने कहा कि इन्हीं मुद्दों को लेकर राहुल गांधी भोपाल के जंबूरी मैदान पहुंच रहे हैं, जहां वे किसानों का आभार प्रकट करेंगे.