ETV Bharat / state

बिजली के बढ़े हुए बिलों और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी आंदोलन: जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और राऊ से कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. पटवारी ने कहा कि जो शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस की सरकार में लोगों को 200 रुपए से ज्यादा का बिल भरने से मना करते थे, वह लोगों को हजारों रुपए के बिल भेज रहे हैं.

कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी आंदोलन
कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी आंदोलन
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 10:14 PM IST

इंदौर। पेगासस जासूसी मामले में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पेगासस मामले को लेकर केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी के जो नेता पूर्व सीएम कमलनाथ पर आरोप लगा रहे हैं, उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

पेगासस पर केन्द्र सरकार पर साधा निशाना

अपने गिरेबान में झांके बीजेपी नेता

मंत्री जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एजेंसी ने 45 देशों से संबंधित जानकारी सार्वजनिक की है, फिर भी केन्द्रीय संचार मंत्री ने सदन में झूठ बोला कि सरकार ने कोई फोन टैपिंंग नहीं करवाई है. अगर कांग्रेस इस सच्चाई को उजागर करती तो बीजेपी कमलनाथ जैसे समर्पित नेताओं पर आरोप लगाती है. पटवारी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है.

कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी आंदोलन

ऑक्सीजन की कमी से देश में एक भी मौत नहीं होने के केन्द्र सरकार के बयान पर भी जीतू पटवारी ने निशाना साधा. पटवारी ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत के मामले में केन्द्र और राज्य सरकार ने हमेशा ही झूठ बोला है. लोग अस्पतालों में ऑक्सीजन के लिए संघर्ष करते-करते दिवंगत हो गए. अब बीजेपी उनके जख्मों पर नकम छिड़क रही है. अब कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी कर रही है.

प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे

MP मेडिकल यूनिवर्सिटी में 'व्यापमं' की आशंका, HC में याचिका दाखिल, ब्लैक लिस्टेड कंपनी ने तैयार किया रिजल्ट, अंको में हेराफेरी के आरोप

बिजली के बढ़े हुए बिलों का विरोध

बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर भी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा. पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह लोगों को 200 रुपए से ज्यादा बिल नहीं भरने की दुहाई देते थे, आज लोगों को हजारों रुपए का बिल भेज रहे हैं. पटवारी ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त होकर प्रदेश का युवा वीडियो बनाकर आत्महत्या कर रहा है.

इंदौर। पेगासस जासूसी मामले में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पेगासस मामले को लेकर केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी के जो नेता पूर्व सीएम कमलनाथ पर आरोप लगा रहे हैं, उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

पेगासस पर केन्द्र सरकार पर साधा निशाना

अपने गिरेबान में झांके बीजेपी नेता

मंत्री जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एजेंसी ने 45 देशों से संबंधित जानकारी सार्वजनिक की है, फिर भी केन्द्रीय संचार मंत्री ने सदन में झूठ बोला कि सरकार ने कोई फोन टैपिंंग नहीं करवाई है. अगर कांग्रेस इस सच्चाई को उजागर करती तो बीजेपी कमलनाथ जैसे समर्पित नेताओं पर आरोप लगाती है. पटवारी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है.

कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी आंदोलन

ऑक्सीजन की कमी से देश में एक भी मौत नहीं होने के केन्द्र सरकार के बयान पर भी जीतू पटवारी ने निशाना साधा. पटवारी ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत के मामले में केन्द्र और राज्य सरकार ने हमेशा ही झूठ बोला है. लोग अस्पतालों में ऑक्सीजन के लिए संघर्ष करते-करते दिवंगत हो गए. अब बीजेपी उनके जख्मों पर नकम छिड़क रही है. अब कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी कर रही है.

प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे

MP मेडिकल यूनिवर्सिटी में 'व्यापमं' की आशंका, HC में याचिका दाखिल, ब्लैक लिस्टेड कंपनी ने तैयार किया रिजल्ट, अंको में हेराफेरी के आरोप

बिजली के बढ़े हुए बिलों का विरोध

बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर भी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा. पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह लोगों को 200 रुपए से ज्यादा बिल नहीं भरने की दुहाई देते थे, आज लोगों को हजारों रुपए का बिल भेज रहे हैं. पटवारी ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त होकर प्रदेश का युवा वीडियो बनाकर आत्महत्या कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.