ETV Bharat / state

केवल यज्ञ से महामारी दूर करना असंभव: मंत्री उषा ठाकुर के 'यज्ञ' वाले बयान पर पटवारी - जीतू पटवारी का विवादित बयान

पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के कोरोना महामारी की तीसरी लहर को खत्म करने को लेकर दिए गए बयान पर जीतू पटवारी के कहा, "यज्ञ करना कोई बूरी बात नहीं है, मेरे घर में हर हफ्ते यज्ञ होता है, मेरा परिवार हिन्दू धर्म को मामने वाला परिवार है और यह सामान्य बात है कि यज्ञ करने से उससे मिलने वाला प्रकाश परिवार में आता है, लेकिन केवल यज्ञ से महामारी को दूर कर देगें, यह संभव नहीं."

Jeetu Patwari
जीतू पटवारी
author img

By

Published : May 13, 2021, 4:41 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर द्वारा दिया गए बयान 'यज्ञ के जरिए कोरोना लहर को खत्म किया जा सकता है' पर कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि केवल यज्ञ से कोरोना महामारी को दूर करना संभव नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू परंपराओं में यज्ञ का एक अपना स्थान है, लेकिन बीजेपी की मंत्री और इंदौर की विधायक कहती हैं कि मास्क पहनना है तो पहनो, पर यज्ञ करो.

जीतू पटवारी
  • यज्ञ करना कोई बूरी बात नहीं:जीतू पटवारी

पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के कोरोना महामारी की तीसरी लहर को खत्म करने को लेकर दिए गए बयान पर जीतू पटवारी के आगे कहा, "यज्ञ करना कोई बूरी बात नहीं है, मेरे घर में हर हफ्ते यज्ञ होता है, मेरा परिवार हिन्दू धर्म को मामने वाला परिवार है और यह सामान्य बात है कि यज्ञ करने से उससे मिलने वाला प्रकाश परिवार में आता है, लेकिन केवल यज्ञ से महामारी को दूर कर देगें, यह संभव नहीं."

मास्क नहीं भारतीय दर्शन ही असली 'कोरोना कवच', संस्कृति मंत्री का दिव्य ज्ञान!

  • उषा ठाकुर ने दिया था बयान

गौरतलब है कि पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा था कि यज्ञ में आहुति देने से देश पर कोरोना की तीसरी लहर का कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा था, "हम कोरोना की तीसरी लहर के जागरुक हैं, मुझे भरोसा है कि हम इस तीसरी लहर से भी निपट लेंगे."

इंदौर। मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर द्वारा दिया गए बयान 'यज्ञ के जरिए कोरोना लहर को खत्म किया जा सकता है' पर कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि केवल यज्ञ से कोरोना महामारी को दूर करना संभव नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू परंपराओं में यज्ञ का एक अपना स्थान है, लेकिन बीजेपी की मंत्री और इंदौर की विधायक कहती हैं कि मास्क पहनना है तो पहनो, पर यज्ञ करो.

जीतू पटवारी
  • यज्ञ करना कोई बूरी बात नहीं:जीतू पटवारी

पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के कोरोना महामारी की तीसरी लहर को खत्म करने को लेकर दिए गए बयान पर जीतू पटवारी के आगे कहा, "यज्ञ करना कोई बूरी बात नहीं है, मेरे घर में हर हफ्ते यज्ञ होता है, मेरा परिवार हिन्दू धर्म को मामने वाला परिवार है और यह सामान्य बात है कि यज्ञ करने से उससे मिलने वाला प्रकाश परिवार में आता है, लेकिन केवल यज्ञ से महामारी को दूर कर देगें, यह संभव नहीं."

मास्क नहीं भारतीय दर्शन ही असली 'कोरोना कवच', संस्कृति मंत्री का दिव्य ज्ञान!

  • उषा ठाकुर ने दिया था बयान

गौरतलब है कि पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा था कि यज्ञ में आहुति देने से देश पर कोरोना की तीसरी लहर का कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा था, "हम कोरोना की तीसरी लहर के जागरुक हैं, मुझे भरोसा है कि हम इस तीसरी लहर से भी निपट लेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.